चेन्नई

महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो ने लगाया शिविर

महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा श्री जैन महासंघ के तत्वावधान में चम्पालाल सरीबाई श्रावनकुमार राठौड़ परिवार के सहयोग से 1705वां निशुल्क नेत्र…

चेन्नईApr 24, 2019 / 12:37 am

मुकेश शर्मा

Mahaveer International Chennai Metro camp organized

चेन्नई।महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा श्री जैन महासंघ के तत्वावधान में चम्पालाल सरीबाई श्रावनकुमार राठौड़ परिवार के सहयोग से 1705वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में लगाए गए इस शिविर में महावीर आई अस्पताल, रायपुरम की चिकित्सकीय टीम ने 330 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें से 20 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी।

134 जनों को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। आई हास्पिटल के सचिव श्रीपाल कोठारी व सायरचंद नाहर भी शिविर में उपस्थित थे। शिविर में चेयरमैन मोहनलाल जैन, अशोक नाहर, प्रकाश गुलेछा, ज्ञानचंद कोठारी, मुकेश चुतर, ज्ञानचंद चोरडिया, महेन्द्र मेहता, राजेन्द्र खारीवाल, सचिन जैन, धर्मेन्द्र जैन का सहयोग सराहनीय रहा।

माधवरम पुलिस निरीक्षक को प्रतीक्षा सूची में डाला

संपत्ति जब्त मामले में शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता से आईफोन और ३० हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में माधवरम पुलिस निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनके विरुद्ध यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर दिनकरण (नॉर्थ) ने की है।

दरअसल जमीनी विवाद को लेकर शिकायतकर्ता सरवणन ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनकरण से मुलाकात की। दिनकरण ने मामले को माधवरम पुलिस थाना भेज दिया। सरवणन माधवरम पुलिस थाने गया और पुलिस निरीक्षक सुरेश से मिला। उन्होंने मामले के निपटान के लिए सरवणन से आईफोन और ३० हजार रुपए मांगे जो सरवणन ने दे दिया लेकिन उसने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से सुरेश की शिकायत कर दी। पुलिसिया जांच के बाद उस पर कार्रवाई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.