चेन्नई

नकली डॉलर बेच लगाई दुकानदार को डेढ़ लाख की चपत

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

चेन्नईMay 14, 2019 / 12:46 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. शोलिंगनल्लूर इलाके में एक शातिर युवक दुकानदार को नकली अमरीकी डॉलर देकर डेढ़ लाख रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कनत्तूर निवासी रियाज (४२) दुकान चलाता है।

कुछ दिन पहले उसकी दुकान पर एक युवक आया जिसकी उम्र करीब ३5 साल थी। वह उसकी दुकान में फोटो कॉपी कराने आता था। उसने दुकानदार रियाज को कहा कि उसके पास अमरीकी डॉलर हंै लेकिन वह उसे बदलवाने से डर रहा है।

उसने कहा कि उसे डेढ़ लाख रुपए की सख्त जरूरत है। दो दिन बाद वह दोबारा आया और पैसों की मांग करते हुए कहा कि उसके पास तीन लाख रुपए के अमरीकी डॉलर हैं जिनको वह रख ले और उसे डेढ़ लाख रुपए उसे दे दे। इसके लिए रियाज मान गया और उसे रुपए देने के लिए तैयार हो गया।

अज्ञात युवक ने उसे पैसों के साथ शोलिंगनल्लूर बुलाया। रियाज उसे डेढ लाख रुपए दे दिए और उसे बैग में भरकर डॉलर दे दिए। पैसे लेने के बाद उसने रियाज को बैग खोलने से मना कर दिया। उसने कहा कि पुलिस आसपास ही है, उसने देख लिया तो डॉलर जब्त कर लेगी।

उसकी बात मानकर रियाज बैग लेकर चला गया और घर जाकर खोलकर देखा तो नकली नोट थे। सेम्मनजेरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Home / Chennai / नकली डॉलर बेच लगाई दुकानदार को डेढ़ लाख की चपत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.