bell-icon-header
चेन्नई

पुदुकोट्टै में जल्लीकट्टू के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत

अवैध तौर पर आयोजित हुए जल्लीकट्टू खेल के दौरान घायल हुए व्यक्ति की रविवार को पुदुकोट्टै में इलाज के दौरान मौत हो गई।

चेन्नईJan 17, 2021 / 04:21 pm

Vishal Kesharwani

पुदुकोट्टै में जल्लीकट्टू के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत


तिरुचि. अवैध तौर पर आयोजित हुए जल्लीकट्टू खेल के दौरान घायल हुए व्यक्ति की रविवार को पुदुकोट्टै में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान संगीरापट्टी गांव निवासी के. पोन्नुसामी (42) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि पिदारीअम्मन मंदिर थिंडल के पास 14 जनवरी को जल्लीकट्टू खेल आयोजित किया गया था। इल्लूपुर के पुलिस उपाधीक्षक अरुलमोझी अरसु के अनुसार पोन्नुसामी दर्शक के रूप में वहां पर गया था।

 

भीड़ में एक बैल जब उसकी ओर दौड़ कर आ रहा था तो खुद को बचाने के चक्कर में दूसरे बैल की चपेट में आकर गिर गया। घटना के बाद उसके सिर पर गंभीर चोटें आई तो उसे तत्काल पुदुकोट्टै सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिनों तक लगातार इलाज के बाद अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अवैध रूप से खेल का आयोजन करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Chennai / पुदुकोट्टै में जल्लीकट्टू के दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.