पुलिस ने बताया कि सुबह सोरुमुत्तु़ ट्रक क्लिनर ए. वल्लीनयागाम के साथ बाइक पर उसके घर जा रहा था। जैसे ही दोनों घर के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर कालीप्पन और पीटर समेत चार व्यक्ति शराब पी रहे थे। सोरुमुत्तु ने उनसे सवाल किया तो शराबियों ने बहस करनी शुरू कर दी। बहस बढऩे के बाद गैंग के सदस्यों ने सोरुमुत्तु पर हथियार से हमला कर दिया।
घटना के बाद गंभीर चोटे आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इससे पहले रविवार रात को जिले के शिवांथकुलम में गैंग के सदस्यों ने लापरवाही से बाइक चलाने पर सवाल करने को लेकर दो व्यक्तिओं की हत्या की थी।