scriptमांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया स्कूल में लगाए शिविर में 220 लोगों को दी वैक्सीन की डोज | MANGIKANWAR ANRAJ CHORDIA SCHOOL | Patrika News

मांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया स्कूल में लगाए शिविर में 220 लोगों को दी वैक्सीन की डोज

locationचेन्नईPublished: Jun 16, 2021 11:18:33 pm

मांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया स्कूल में लगाए शिविर में 220 लोगों को दी वैक्सीन की डोज

MANGIKANWAR ANRAJ CHORDIA SCHOOL

MANGIKANWAR ANRAJ CHORDIA SCHOOL

चेन्नई, साहुकारपेट के नमलवार स्ट्रीट स्थित मांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया जैन स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। एस.एस. जैन महिला विद्या संघ एवं चेन्नई नगर निगम के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में 220 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18 से 45 आयुवर्ग के साथ ही 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
एस.एस. जैन महिला विद्या संघ के महासचिव दौलतराज बांठिया तथा मांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया जैन स्कूल के सचिव रंजीत बाफना ने तमिलनाडु के हिन्दु धर्मार्थ एवं निधि मंत्री पी.के.शेखर बाबू के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में संघ एवं स्कूल के अध्यक्ष महावीरचन्द रांका, कोषाध्यक्ष कमल खाबिया, प्रधानाध्यापिका श्यामला चन्द्रमोहन, संघ कोषाध्यक्ष ललित कटारिया, महावीर बोहरा, जतनमल नाहर, संजय खाबिया, देवेन्द्र बेताला के साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों एवं अध्यापिकाओं का सहयोग रहा। एस.एस. जैन महिला विद्या संघ तथा मांगीकंवर अन्नराज चौरड़िया जैन स्कूल की ओर से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्योंं का आयोजन किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो