चेन्नई

आप मधुमेह रोगी है तो सावधानी अधिक बरतें…

कोरोना संक्रमण से मरने वालों में मधुमेह रोगियों की संख्या अधिक

चेन्नईJul 21, 2020 / 09:30 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Many diabetic patients also have hypertension, or are obese

चेन्नई. तमिलनाडु के मध्य जिलों में कोरोना वायरस से मौत का प्रमुख कारण संक्रमित व्यक्तियों के मधुमेह से पीडि़त होना रहा है। महात्मा गांधी सरकारी मेमोरियल अस्पताल में 38 मरीजों में से 60 फीसदी तथा पुदुकोट्टै मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 10 में से 8 मौतों में संक्रमित मधुमेह से ग्रस्त थे। जिन संक्रमितों की मौत हुई है उनमें अधिकांश की मौत का कारण उन संक्रमितों को मधुमेह होना था। ऐसे मरीज जल्द रिकवर नहीं कर पाए।
गुर्दे व हृदय रोग के कारण भी मौतें
अस्पताल की डीन डा. के वनिता ने बताया कि मधुमेह के बाद जिनकी अधिक मौत हुई उनमें उच्च रक्तचाप व कोरोनरी धमनी रोगी भी शामिल थे। हमने एचबीए1सी टेस्ट किया जो पिछले तीन महीने के शुगर के स्तर को दर्शाता है। यदि यह अधिक है तो मधुमेह अनियंत्रित है। यदि कोई मरीज नियमित रूप से दवा का सेवन करता है तथा शुगर को कंट्रोल में रखता है तो उसके ठीक होने की दर बढ़ जाती है। पुदुकोट्टै मेडिकल कालेज एंड अस्पताल की डीन डा. एएन मीनाक्षी सुन्दरम का कहना है कि 70 फीसदी मौतों का कारण मधुमेह रहा। इसके बाद गुर्दे व हृदय रोग के कारण भी मौत हुई। मधुमेह हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि यदि मरीज जल्दी आ जाता है तो मधुमेह रोगी भी जल्द ठीक हो सकते हैं।
मजबूत करें इम्युनिटी सिस्टम
मधुमेह रोगियों के दवा लेने पर उनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत हो जाता है। कई मधुमेह रोगी ऐसे भी होते हैं जिनमें उच्च रक्तचाप होता है और वे मोटे होते हैं। डा. मोहम्मद हकीम कहते हैं, ऐसे रोगियों की रिकवरी में अधिक समय लगता है लेकिन यदि रोगी समय पर आ जाते हैं तो उनकी भी रिकवरी हो सकती है। हालांकि चिकित्सक ऐसे मरीजों को सलाह देते हैं कि वे अपनी दवा नियमित रूप से लेते रहें लेकिन अधिक एहतियात बरतें। जिंक व विटामिन की खुराक, घूमना व सांस के व्यायाम से इम्युनिटी सुधारने में मदद मिल सकती है।

Home / Chennai / आप मधुमेह रोगी है तो सावधानी अधिक बरतें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.