scriptTamil Nadu : किस आधार पर उम्रकैद सजायाफ्ताओं को छोड़ा गया :Madras High Court | Melavalavu massacre: MHC directs TN govt to explain why 13 convicts we | Patrika News

Tamil Nadu : किस आधार पर उम्रकैद सजायाफ्ताओं को छोड़ा गया :Madras High Court

locationचेन्नईPublished: Nov 21, 2019 12:52:46 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Melavalavu massacre: Madras high court directs Tamil Nadu govt to explain why 13 convicts were released :
– मेलवलवु मामला- 13 कैदियों को बनाया जाए पक्षकार

Melavalavu massacre: Madras high court directs Tamil Nadu govt to explain why 13 convicts were released :

Melavalavu massacre: Madras high court directs Tamil Nadu govt to explain why 13 convicts were released :

मदुरै. मेलवलवु पंचायत के सरपंच समेत सात जनों की हत्या (Melavalavu massacre ) के मामले में उम्रकैद काट रहे तेरह कैदियों ( 13 convicts ) को समय पूर्व छोडऩे के मामले में Madras High Court ने सरकार से प्रश्न किया है कि किस आधार पर इनकी रिहाई की गई?

पूर्व सुनवाई में हाईकोर्ट की Madurai खण्डपीठ ने सरकार से इन कैदियों की रिहाई से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा था।

सरकार की ओर से रिहाई को लेकर जारी शासनादेश और अन्य दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए।

न्यायिक पीठ ने प्रश्न किया कि हत्याकांड के आरोपियों को दलित उत्पीडऩ कानून के तहत दोषी नहीं ठहराया गया है जो कि निराशाजनक है।

इस मामले में समय पूर्व रिहाई हासिल कर चुके सभी तेरह कैदियों को जवाबी पक्षकार बनाया जाए।

मामले के अनुसार 1997 में मदुरै जिले के मेलूर के निकट मेलवलवु गांव के सरपंच मुरुगेशन सहित 7 जनों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 17 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो