scriptमर्यादा महोत्सव को यादगार बनाएं: मुनि ज्ञानेन्द्र | Memorial Festival to be memorable: Muni Gyanendra | Patrika News

मर्यादा महोत्सव को यादगार बनाएं: मुनि ज्ञानेन्द्र

locationचेन्नईPublished: Jul 19, 2018 02:42:16 pm

Submitted by:

Arvind Mohan Sharma

मुनि ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी कार्यों में युवाशक्ति की बहुत जरूरत होती है

Memorial Festival to be memorable: Muni Gyanendra

मर्यादा महोत्सव को यादगार बनाएं: मुनि ज्ञानेन्द्र

कोयम्बत्तूर. मुनि ज्ञानेंद्र कुमार का नगर प्रवेश, अभिनंदन एवं नवगठित तेयुप की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निर्मल रांका के निवास पर हुआ। मुनि ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी कार्यों में युवाशक्ति की बहुत जरूरत होती है। सभी युवाओं को अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए संघ की सेवा में योगदान देना चाहिए। किसी भी संस्था में अध्यक्ष,मंत्री तो एक पद की व्यवस्था होती है लेकिन सभी सदस्यों को संघ के कार्यों में मन से सहयोग देना चाहिए।
155 वें मर्यादा महोत्सव में यदि 155 व्यक्तियों की जिंदगी में अहिंसा,नैतिकता एवं नशामुक्ति से बदलाव आता है

आचार्य महाश्रमण का दक्षिण का पहला मर्यादा महोत्सव कोयम्बत्तूर में होना कोयम्बत्तूर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। अत: मर्यादा महोत्सव ऐसा हो जिसकी गूंज सदियों तक बनी रहे। मुनि ने कहा कि 155 वें मर्यादा महोत्सव में यदि 155 व्यक्तियों की जिंदगी में अहिंसा,नैतिकता एवं नशामुक्ति से बदलाव आता है तो सही मायने में इस मर्यादा महोत्सव की सार्थकता होगी। इसके लिए युवक स्थानीय जनता को अभी से अहिंसा यात्रा के बारे में अवगत करवाएं ताकि आचार्य जब कोयम्बत्तूर पधारें तब जनता भी अहिंसा के संकल्पों को स्वीकार करे एवं उनका कल्याण हो।मुनि विमलेश कुमार ने कहा कि युवा साथी संघ के कार्यों में तन एवं मन से जुड़ें तभी गुरुदेव का आगामी मर्यादा महोत्सव सफल हो सकेगा। प्रार भ में सभा अध्यक्ष निर्मल रांका ने विचार व्यक्त किए। मर्यादा महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद लूणिया एवं तेयुप अध्यक्ष अजय बुच्चा ने मुनि के चातुर्मास के लिए मंगल कामना की। इसके बाद तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल बेंगवानी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय बुच्चा को शपथ दिलवाई । बाद में अजय बुच्चा ने अपनी टीम की घोषणा की एवं शपथ दिलाई। कर्मठ कार्यकर्ता बजरंग बोथरा को मंत्री एवं रमेश बाफना को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संचालन निर्मल बेंगवानी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो