चेन्नई

डीएमएस-लिटिल माउंट के बीच हुआ मेट्रो का ट्रायल

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के कॉरिडोर एक के तहत हो रहे भूमिगत निर्माण कार्य पर गुरुवार को डीएमएस एवं लिटिल

चेन्नईJul 20, 2017 / 10:30 pm

मुकेश शर्मा

chennai

चेन्नई।चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के कॉरिडोर एक के तहत हो रहे भूमिगत निर्माण कार्य पर गुरुवार को डीएमएस एवं लिटिल माउंट के बीच गुरुवार को ट्रायल का आयोजन किया गया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ट्रायल को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद चार किलोमीटर विस्तार पर लोकोमोटिव इंजन चलाकर इस निर्माण कार्य का परीक्षण किया गया। इस सकारात्मक ट्रायल के बाद निर्माण कार्य में और तेजी आएगी और चौबीसों घंटे काम किया जाएगा।

मेट्रो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काम पूरा होते ही इस मार्ग पर मेट्रो का परिचालन प्रारंभ को जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि पहले भूमिगत मार्ग पर मेट्रो का परिचालन प्रारंभ हो चुका है और अब जल्द ही इस मार्ग पर भी इसे शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस परिचालन के बाद महानगर के लोगों को यातायात की असुविधाओं से काफी राहत मिलेगी।

Hindi News / Chennai / डीएमएस-लिटिल माउंट के बीच हुआ मेट्रो का ट्रायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.