मेट्रो आए और अतिक्रमण का निकले हल तो और तेजी से होगा विकास
चेन्नईPublished: Jul 10, 2023 11:18:21 pm
-उपनगरीय आवड़ी का हाल


मेट्रो आए और अतिक्रमण का निकले हल तो और तेजी से होगा विकास
चेन्नई.आवड़ी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का एक नगर निगम है जो राज्य के तिरुवल्लूर जिले में स्थित है। यह चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर (14 मील) दूर है। यह प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों से घिरा हुआ है और यहां विभिन्न विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज हंै। यहां चेन्नई उपनगरीय रेलवे का आवड़ी रेलवे स्टेशन है। यहां भारी वाहन फैक्ट्री (एचवीएफ), आयुध फैक्ट्री बोर्ड (ओडीएफ) है, जिसमें इंजन फैक्ट्री और लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (सीवीआरडीई) हैं। आवडी में झील को पलेरीपट्टू के नाम से जाना जाता था, जो अब केवल बहुत पुराने भूमि दस्तावेजों में ही पाई जाती है।