scriptएमटीसी को जल्द मिलेगी १५ नई लाल बसें | Metropolitan Transport Corporation to get 15 new buses soon | Patrika News

एमटीसी को जल्द मिलेगी १५ नई लाल बसें

locationचेन्नईPublished: Dec 11, 2019 03:34:43 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

800 old buses have already replaced in a year
8०० पुरानी बसें पहले से ही बदल चुकी हैं

एमटीसी को जल्द मिलेगी १५ नई लाल बसें

एमटीसी को जल्द मिलेगी १५ नई लाल बसें

मटीसी को जल्द मिलेगी 15 नई लाल बसें
-8०० पुरानी बसें पहले से ही बदल चुकी हैं


चेन्नई. लोगों की जरूरत को देखते हुए उनके सुविधा के लिए राज्य सरकार जल्द ही महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) को 15 नई लाल बसें देने की योजना बनाई है। एक साल के अंदर एमटीसी ने 8०० से अधिक पूरानी बसों को बदल दिया है। प्रस्तावित १५ नई बसों में से चार बस तिरुवल्लूर से चेन्नई और तीन बस सीएमबीटी और मेडावाक्कम कूट रोड पर संचालित होंगी। इसके अलावा अन्य बसें पुन्नमल्ली, गिंडी, अम्बत्तूर, रेड हिल्स, तिरु विका नगर, मंडावेली और ब्रॉडवे से अन्य जगहों के लिए संचालित होंगी।

 

एक दिव्यांग की सीट के अलावा ४२ सीटें होंगी

इन बसों में एक दिव्यांग की सीट के अलावा ४२ सीटें होंगी और ३० से अधिक लोग खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों के लिए बसों के प्रवेश और निकास द्वारा को आसान बनाने के लिए फुटबोर्ड को एलईडी स्ट्रिप्स के साथ फिट किया गया है और सीढिय़ों की ऊंचाई घटा दी गई है। फुटबोर्ड यात्रा को पूरी तरह से खत्म करने के उद्देश्य से बसों में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं और चालकों को बस दौड़ाते समय दरवाजा बंद रखने को कहा गया है। इससे पहले परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर ने करुर जिले में तैयार हो रहे एसी बसों के मॉडल की समीक्षा की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो