scriptTN Mettur बांध हुआ लबालब ४३वीं बार पूरा भरा | Mettur Dam reaches full storage | Patrika News

TN Mettur बांध हुआ लबालब ४३वीं बार पूरा भरा

locationचेन्नईPublished: Sep 07, 2019 09:25:19 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

४३वीं बार पूरा भरामेटूर बांध हुआ लबालब

TN Mettur बांध हुआ लबालब ४३वीं बार पूरा भरा

TN Mettur बांध हुआ लबालब ४३वीं बार पूरा भरा

मेटूर बांध की अधिकतम भराव क्षमता १२० फीट है। इस बांध का निर्माण ८६ साल पहले हुआ था। इस अवधि में यह ४३वां मौका है जब बांध लबालब हुआ है।

चेन्नई. कर्नाटक से कावेरी की पानी की लगातार आवक के परिणामस्वरूप सेलम जिले के मेटूर स्थित स्टेनली बांध लबालब हो चुका है। बांध के पूरे भरने से किसान खुश हैं तथा उनको उम्मीद है कि इस बार भरपूर फसल होगी।
मेटूर बांध की अधिकतम भराव क्षमता १२० फीट है। इस बांध का निर्माण ८६ साल पहले हुआ था। इस अवधि में यह ४३वां मौका है जब बांध लबालब हुआ है।
लोक निर्माण विभाग ने इसकी पुष्टि की कि स्टेनली बांध का जलस्तर १२० फीट पहुंच चुका है। बांध में पानी की आवक ७६ हजार घन फीट है और ३२ हजार घन फीट की दर से पानी छोड़ा जा रहा है।
जिला कलक्टर रामण ने कहा कि पिछले दो सालों से मेटूर बांध लगातार भर रहा है। यह हर्ष का विषय है। इससे पेयजल और सिंचाई की सुविधा की जा सकेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो