scriptचेन्नई में बारिश के बाद तेल रिसाव ने बढ़ाई मुसीबत…. रोकने की कोशिश.. देखें फोटो | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में बारिश के बाद तेल रिसाव ने बढ़ाई मुसीबत…. रोकने की कोशिश.. देखें फोटो

मिचौंग चक्रवात के बाद आई बारिश से नॉर्थ चेन्नई में करीब 20 किमी के दायरे में तेल का रिसाव फैल गया है जो नदी के जरिए समुद्र में भी पहुंच चुका है।

चेन्नईDec 12, 2023 / 05:57 pm

Satish Sharma

oil
1/3

मिचौंग चक्रवात के बाद आई बारिश से नॉर्थ चेन्नई में करीब 20 किमी के दायरे में तेल का रिसाव फैल गया है जो नदी के जरिए समुद्र में भी पहुंच चुका है। इसके बाद एण्णूर ग्रीक के नॉर्थ गेट के पास सोमवार को पहले चरण में तेल के फैलाव को रोकने के लिए अवशोषक पैड्स जलस्रोत में डाले गए। सीपीसीएल और आइओसीएल ने न्यायालय को सूचित किया है कि उसने सरकार के निर्देश पर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में तेल की परत हटाने और इसके फैलाव को रोकने के उपाय के तहत अवशोषक पैड्स, बूमर्स, ऑयल स्क्रबर्स, स्किमर्स आदि का उपयोग किया जा रहा है।

oil
2/3

मिचौंग चक्रवात के बाद आई बारिश से नॉर्थ चेन्नई में करीब 20 किमी के दायरे में तेल का रिसाव फैल गया है जो नदी के जरिए समुद्र में भी पहुंच चुका है। इसके बाद एण्णूर ग्रीक के नॉर्थ गेट के पास सोमवार को पहले चरण में तेल के फैलाव को रोकने के लिए अवशोषक पैड्स जलस्रोत में डाले गए। सीपीसीएल और आइओसीएल ने न्यायालय को सूचित किया है कि उसने सरकार के निर्देश पर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में तेल की परत हटाने और इसके फैलाव को रोकने के उपाय के तहत अवशोषक पैड्स, बूमर्स, ऑयल स्क्रबर्स, स्किमर्स आदि का उपयोग किया जा रहा है।

oil
3/3

मिचौंग चक्रवात के बाद आई बारिश से नॉर्थ चेन्नई में करीब 20 किमी के दायरे में तेल का रिसाव फैल गया है जो नदी के जरिए समुद्र में भी पहुंच चुका है। इसके बाद एण्णूर ग्रीक के नॉर्थ गेट के पास सोमवार को पहले चरण में तेल के फैलाव को रोकने के लिए अवशोषक पैड्स जलस्रोत में डाले गए। सीपीसीएल और आइओसीएल ने न्यायालय को सूचित किया है कि उसने सरकार के निर्देश पर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में तेल की परत हटाने और इसके फैलाव को रोकने के उपाय के तहत अवशोषक पैड्स, बूमर्स, ऑयल स्क्रबर्स, स्किमर्स आदि का उपयोग किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / चेन्नई में बारिश के बाद तेल रिसाव ने बढ़ाई मुसीबत…. रोकने की कोशिश.. देखें फोटो

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.