scriptएमके स्टालिन व कनिमोझी ने की दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात | MK Stalin and Kanimozhi meet Sharad Pawar in Delhi | Patrika News

एमके स्टालिन व कनिमोझी ने की दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात

locationचेन्नईPublished: Dec 11, 2018 02:11:26 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई

चेन्नई. एक समय डीएमके की सहयोगी पार्टी रही कांग्रेस के साथ फिर पुराने रिश्तों में गर्मी लाने की कोशिश पार्टी अध्यक्ष स्टालिन ने शुरू कर दी है।
रविवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उनको करुणानिधि के प्रतिमा अनावरण समारोह के लिए आमंत्रित किया।
सोमवार को उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उनको भी 16 दिसंबर को होने वाले प्रतिमा अनावरण समारोह का न्यौता दिया। इस मुलाकात के दौरान 2019 में होने वाले आम चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
बाद में स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अण्णा अरिवालयम में होने वाले समारोह के लिए निमंत्रित किया।
इसके साथ ही डीएमके अध्यक्ष ने संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक तेलुगूदेशम पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आयोजित की है। विपक्षी दलों की यह बैठक पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव परिणामों की घोषणा से एक दिन पहले और संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में हुई है। इसमें आगामी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में भी विचार किए जाने की उम्मीद है। बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो