scriptस्टालिन ने प्रावधान को हटाने का किया स्वागत | MK Stalin Over Draft Education Policy Change | Patrika News

स्टालिन ने प्रावधान को हटाने का किया स्वागत

locationचेन्नईPublished: Jun 04, 2019 02:21:47 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

स्टालिन ने प्रावधान को हटाने का किया स्वागत

MK Stalin Over Draft Education Policy Change

MK Stalin Over Draft Education Policy Change

चेन्नई.
देश की नई शिक्षा नीति के मसौदे से अनिवार्य हिंदी शिक्षण के विवादास्पद प्रावधान को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए द्रमुक ने सोमवार को कहा कि इससे पता चलता है कि पार्टी संरक्षक स्वर्गीय एम करुणानिधि ‘जिंदाÓ हैं।

अपनी पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, ऐसे समय में जब हम तलैवर (नेता) कलैनार (दिवंगत करुणानिधि) की जयंती मना रहे हैं, केंद्र सरकार द्वारा हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने संबंधी प्रावधान को वापस लिए जाने से पता चलता है कि कलैनार अभी जीवित हैं।

उन्होंने कहा, आइए, हम हिंदी को जबरन थोपने का विरोध कर हमेशा अपनी मातृभाषा तमिल की रक्षा करें। गौरतलब है कि द्रमुक करुणानिधि की 95वीं जयंती मना रही है। उनका पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था।

हम हिंदी को जबरन थोपने का विरोध कर हमेशा अपनी मातृभाषा तमिल की रक्षा करें। गौरतलब है कि द्रमुक करुणानिधि की 95वीं जयंती मना रही है। उनका पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो