चेन्नई

एमके स्टालिन शुक्रवार सुबह 9 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

स्टालिन को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सात मई को वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

चेन्नईMay 05, 2021 / 08:11 pm

PURUSHOTTAM REDDY

MK Stalin to be sworn in as Tamil Nadu CM on May 7 at 9 am

चेन्नई.

तमिलनाडु में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद डीएमके नेता एमके स्टालिन ने बुधवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही स्टालिन ने राज्य में डीएमके के बहुमत वाला समर्थन पत्र भी सौंपा। राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिए राजभवन में आमंत्रित किया। एमके स्टालिन शुक्रवार की सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। स्टालिन को मंगलवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सात मई को वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

डीएमके ने विधानसभा की 133 सीटों पर जीत हासिल की है। के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआइएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं। पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। दो मई को आए नतीजों में डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 133 पर कब्जा जमाया है। चुनाव आयोग के फाइनल नतीजों के अनुसार, के पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.