MTC bus strike in chennai : चेन्नई में एमटीसी कर्मी अचानक हड़ताल पर
चेन्नई chennai में एमटीसी MTC कर्मी, जून माह की पगार न मिलने के कारण अचानक हड़ताल Strike पर, सुबह काम पर जाने के घर से निकले लोग बस bus स्टॉप पर आकर हुए परेशान

चेन्नई. महानगर चेन्नई Chennai में आज सुबह काम पर जाने के लिए लोग रोजमर्रा की तरह ही अपने घरों से स्थानीय बस bus अड्डे पहुंचे। वहां बहुत देर तक इंतजार करने के बाद भी जब बसें नहीं पहुंची या इक्क दुक्का बसें ही आई तो, कुछ देर तक यात्रियों ने सब्र किया फिर सभी ने एक दूसरे से पूछताछ शुरू की , तब खुलासा हुआ कि एमटीसी MTC कर्मी, जून माह की पगार न मिलने के कारण अचानक हड़ताल Strike पर चले गए हैं। इसकी कोई पूर्व सूचना न होने के कारण सुबह काम पर जाने के घर से निकले लोग बस स्टॉप पर आकर परेशान हुए। जब यात्रियों को हड़ताल की जानकारी हुई तो उन्होंने आखिर में ऑटो और दूसरे साधनों का सहारा लिया। इस कारण महानगर की सभी प्रमुख सडक़ों पर भी एक किलोमीटर तक लंबे ट्रेफिक जाम लग गए। इस सारे हंगामे के बीच परिवहन मंत्री विजय भास्कर ने शाम तक तनख्वाह मिलने का आश्वासन दिया ।
, शाखिर ऑटो और दूसरे साधनों के लिया सहारा, परिवहन मंत्री विजय भास्कर ने दिया शाम तक तनख्वाह मिलने का दिया आश्वासन
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज