scriptचार और मेट्रो स्टेशनों से जुड़ी एमटीसी की मिनी बस सेवाएं | MTC mini bus services connected to four more metro stations | Patrika News

चार और मेट्रो स्टेशनों से जुड़ी एमटीसी की मिनी बस सेवाएं

locationचेन्नईPublished: Jul 30, 2019 02:41:25 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Chennai मेट्रो स्टेशन के यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से अब चार और मेट्रो स्टेशनों के पास से एमटीसी की मिनी बस सेवाएं शुरू की गई है।

news,Chennai,metro,Tamilnadu,Special,Breaking,tamilnadu news,Chennai news in hindi,

चार और मेट्रो स्टेशनों से जुड़ी एमटीसी की मिनी बस सेवाएं

चेन्नई. chennai मेट्रो metro स्टेशन के यात्रियों को सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से अब चार और मेट्रो स्टेशनों के पास से एमटीसी MTC की मिनी बस सेवाएं शुरू की गई है। ये मेट्रो स्टेशन हैं आलन्दूर मेट्रो रेल स्टेशन, एलआईसी मेट्रो रेल स्टेशन, एजी-डीएमएस मेट्रो रेल स्टेशन व वाशरमैनपेट मेट्रो रेल स्टेशन। एमटीसी स्माल बस रूट नं.-एस 84 जो आलन्दूर मेट्रो रेल स्टेशन से बट रोड, रामापुरम होते हुए डीएलएफ तक जाएगी। रूट नं.-एस-30 एलआईसी मेट्रो रेल स्टेशन से रवाना होकर एक्सप्रेस एवेन्यू, रायपेट्टा अस्पताल होते हुए विवेकानन्द हाउस तक जाएगी जबकि रूट संख्या एस-36 एजी-डीएमएस मेट्रो स्टेशन से रवाना होकर जेमिनी, स्टर्लिंग रोड, लोयला कॉलेज होते हुए नुंगम्बाक्कम रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इसी प्रकार रूट संख्या एस-71 वाशरमैनपेट स्टेशन से रवाना होकर वालटेक्स रोड, सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन होते हुए एगमोर रेलवे स्टेशन जाएगी और रूट संख्या एस-72 वाशरमैनपेट मेट्रो स्टेशन से रवाना होकर कोरुक्कुपेट होते हुए आईओसी नगर जाएगी। वर्तमान में कुछ चिन्हित मेट्रो रेलवे स्टेशनों के लिए 14 रूटों पर एमटीसी की स्माल बस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो