scriptएमटीसी वरिष्ठ नागरिकों को देगा मुफ्त बस पास | MTC to issue free bus passes to senior citizens | Patrika News

एमटीसी वरिष्ठ नागरिकों को देगा मुफ्त बस पास

locationचेन्नईPublished: Feb 14, 2021 01:25:19 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

राज्य सरकार ने एमटीसी को वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त बस पास, जिसे महामारी के दौरान रोक दिया गया था, को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

एमटीसी वरिष्ठ नागरिकों को देगा मुफ्त बस पास

एमटीसी वरिष्ठ नागरिकों को देगा मुफ्त बस पास


चेन्नई. राज्य सरकार ने एमटीसी को वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त बस पास, जिसे महामारी के दौरान रोक दिया गया था, को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। एमटीसी प्रबंध निदेशक को लिखे एक पत्र में मुख्य सचिव राजीव रंजन ने कार्पोरेशन को मुफ्त पास और यात्रा टोकन देने की अनुमति प्रदान की। एमटीसी एमडी ने एक पत्र लिख मुख्य सचिव से कोरोना महामारी के दौरान रोके गए इस योजना को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया था। जिसके बाद मुख्य सचिव ने अनुमति प्रदान कर दी।

 

चेन्नई में रहने वाले 60 से अधिक आयु के बुजुर्ग अपने पास के डिपो या टर्मिनस में जाकर आयु सबूत के तौर पर राशन कार्ड और आधार कार्ड दिखा कर दो पासपोर्ट साइज की फोटो प्रदान कर मुफ्त पास प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कोरोना महामारी के कारण गत मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच मुफ्त पास देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। स्थिति सामन्य होते ही सरकार ने इसे फिर से शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो