scriptमूर्ति तस्कररोधी विंग को मिली मोहलत | Murthy found guilty for anti-smuggling wing | Patrika News

मूर्ति तस्कररोधी विंग को मिली मोहलत

locationचेन्नईPublished: Sep 21, 2018 05:00:41 am

तिरुचि के श्रीरंगम स्थित श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर की मूर्ति तस्करी मामले में मूर्ति तस्करीरोधी विंग को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए मद्रास उच्च…

chennai high court

chennai high court

चेन्नई।तिरुचि के श्रीरंगम स्थित श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर की मूर्ति तस्करी मामले में मूर्ति तस्करीरोधी विंग को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय ने २ महीने की मोहलत दी है।


उल्लेखनीय है कि मईलापुर कपालीश्वर मंदिर की तरह रंगनाथस्वामी मंदिर में भी मूर्ति चोरी व तस्करी के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच चल रही है। कोर्ट को मंदिर मूर्ति चोरी के बारे में याचिका द्वारा अवगत कराने वाले याची को अदालत ने सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश देते हुए पुलिस की स्पेशल विंग को २ महीने की मोहलत दी।

हाईकोर्ट परिसर में तमिल विद्वान की मृत्यु

मद्रास हाईकोर्ट परिसर में तमिल विद्वान केटी पच्चैअप्पन की दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई। वे गुरुवार को किसी कार्यवश हाईकोर्ट गए थे। वहां पच्चैअप्पन अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। बताया गया है कि अचेत होने के बाद तत्काल उनको कोई मदद नहीं मिली। पचैअप्पन विभिन्न माध्यमों से तमिल भाषा के विकास में लगे थे।

जल्लीकट्टू हिंसा जांच आयोग

मद्रास उच्च न्यायालय ने स्पष्ट से कहा है कि जल्लीकट्टू आंदोलन के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए गठित जस्टिस राजेश्वरन आयोग का कार्यकाल तीन महीने से अधिक का नहीं होगा। डीएमके शासनकाल में ओमंदूरर राजकीय एस्टेट में नई विधानसभा व सचिवालय परिसर का निर्माण कराया गया था। २०११ में सत्ता परिवर्तन के बाद एआईएडीएमके ने इस सचिवालय को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया। साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सचिवालय निर्माण में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए रिटायर्ड जज रघुपति की अध्यक्षता वाले न्यायिक जांच आयोग का गठन किया।


डीएमके ने जांच आयोग को हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस याचिका पर गुरुवार को न्यायालय ने सुनवाई की। न्यायाधीश ने कहा कि तुत्तुकुड़ी फायरिंग की जांच कर रहे जस्टिस अरुणा जगदीशन को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए न्यायोचित समय दिया जाए। जल्लीकट्टू हिंसा की जांच कर रहे जस्टिस राजेश्वरन आयोग को तीन महीने से अधिक की मोहलत नहीं दी जाए।

न्यायालय ने नए सचिवालय निर्माण घोटाले की जांच कर रहे आयोग की अध्यक्षता छोडऩे वाले जस्टिस रघुपति की जगह अन्य सेवानिवृत्त जज की नियुक्ति को लेकर सरकार से २७ सितम्बर तक जवाब देने को कहा है।

किसानों को परेशान नहीं किया जाए

मद्रास उच्च न्यायालय ने चेन्नई-सेलम ग्रीनफील्ड ८ लेन सडक़ परियोजना मामले में आमजन और किसानों को परेशान नहीं किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट में इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए भूमि अवाप्ति से प्रभावित बी. वी. कृष्णमूर्ति, पूऊलगिन नन्बरगल के सुंदरराजन और धर्मपुरी लोकसभा सांसद डा. अन्बुमणि रामदास समेत अन्य ने याचिकाएं दायर कर रखी हैं। इन याचिकाओं पर पूर्व में हुई सुनवाई के वक्त हाईकोर्ट ने सरकार को पाबंद किया था कि जब तक अगले आदेश नहीं आ जाए तब तक भूमि मालिकों को उनकी जगह से बेदखल नहीं किया जाए।

उच्च न्यायालय ने गुरुवार को फिर से इन याचिकाओं पर सुनवाई की। सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि हरूर में काटे गए पेड़ों की जगह १२०० नए वृक्ष लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बगैर ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू नहीं हो सकता। न्यायालय ने सरकार से कहा कि इस परियोजना में जो लोग जमीन नहीं देना चाहते उनको परेशान नहीं किया जाए। यह कहते हुए सुनवाई २३ सितम्बर के लिए टाल दी।

ट्रेंडिंग वीडियो