जीवन में ईमानदारी व नैतिक मूल्यों को स्थान दें
जीवन में ईमानदारी व नैतिक मूल्यों को स्थान दें
-श्री कन्याका परमेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर वूमेन के नक्षत्र छात्र परिषद का समापन समारोह
चेन्नई
Published: May 07, 2022 10:48:25 pm
चेन्नई.उचित टीम वर्क के साथ किया काम अधिक फलदाई होता है। हम ईमानदारी के साथ आगे बढ़े। अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को स्थान दें। हिन्दू धर्मार्थ एवं निधि ट्रस्ट के क्षेत्रीय संयुक्त आयुक्त डॉ. एन. धनपाल ने यह बात कही।
वे साहुकारपेट कोतवाल चावड़ी स्थित श्री कन्याका परमेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर वूमेन के नक्षत्र छात्र परिषद का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। महाविद्यालय परिसर के एसकेपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ने नक्षत्र छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि वे कॉलेज के मूल्यों को बनाए रखें और उचित टीम वर्क और नेतृत्व की गुणवत्ता एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के लिए एक अनूठा स्थान है। उन्होंने महिला शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। साथ ही कहा कि शिक्षा कैसे महिलाओं को सफलता प्राप्त करने और उनका सामना करने में मदद करती है।
महाविद्यालय समाचार पत्र का विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के करसपोन्डेन्ट गुग्गीलम रमेश ने दिया। प्राचार्य डॉ. टी. मोहनश्री ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। महाविद्यालय के अध्यक्ष कोला वेंकट चंद्रशेखर, प्रभारी सदस्य वूरा अंजनेयुलु, छात्रावास के प्रभारी सदस्य डॉ जी विजय कुमार, कार्यालय प्रशासन और निर्माण के प्रभारी सदस्य वूटुकुरु सरथ कुमार, उप प्राचार्य डॉ. पीबी वनीता, अकादमिक उपाचार्य एम. वी. नप्पिनई, नक्षत्र छात्र परिषद उपाध्यक्ष एम. लता (शिफ्ट - I) और डॉ. एस. अरुल सेल्वम (शिफ्ट - II) मंच पर मौजूद रहे। नक्षत्र छात्र परिषद सचिव एएस नागलता ने परिषद की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर तेलुगु विभाग की संगोष्ठी पुस्तक एवं महाविद्यालय समाचार पत्र का विमोचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

NAKSHATRA STUDENTS' COUNCIL VALEDICTORY
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
