scriptनलिनी की मां ने कोर्ट में लगाई याचिका | Nalini's mother petitioned in court | Patrika News
चेन्नई

नलिनी की मां ने कोर्ट में लगाई याचिका

जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का मामला-आज होगी याचिका पर सुनवाई

चेन्नईFeb 15, 2019 / 03:00 pm

PURUSHOTTAM REDDY

court,hunger,strike,mother,petitioned,

नलिनी की मां ने कोर्ट में लगाई याचिका

चेन्नई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी की मां एस. पद्मा ने गुरुवार को मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर अपने बेटी और दामाद के जीवन को बचाने का आग्रह किया। अपनी रिहाई की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से नलिनी और उसके पति मुरुगन वेलूर जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हंै। कोर्ट में याचिका लगाकर पद्मा ने कहा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा तुरंत कुछ कदम उठाना चाहिए। नलिनी के वकील पी. पुझगेंडी ने कहा कि राज्य सरकार की सिफारिशों के बावजूद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से नलिनी और उसके पति को भूख हड़ताल करना पड़ रहा है। कोर्ट में याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यपाल से एक हत्यारोपी के दया याचिका पर विचार करने के सुझाव देने के बाद सितंबर में राज्य सरकार ने सविधान के अनुच्छेद १६१ के तहत सातों हत्यारों की रिहाई की सिफारिश की थी। लेकिन जब राज्यपाल द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो नलिनी और उसके पति मुरुगन ने रिहाई की मांग करते हुए कुछ दिन पहले ही वेलूर जेल में हड़ताल शुरू किया। पत्रकारों से बातचीत में नलिनी के वकील ने कहा था कि राज्य सरकार की सिफारिशों पर हो रही देरी से चिंता बढ़ रही है। हालांकि भूख हड़ताल करना जेल के नियमों के खिलाफ है लेकिन नलिनी के मामले में यह पूरी तरह से उचित है। उन्होंने कहा राज्यपाल संविधान और कार्यकाल संभालने से पहले लिए गए शपथ के खिलाफ जाकर कार्य कर रहे हैं।

Home / Chennai / नलिनी की मां ने कोर्ट में लगाई याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो