script.. और शुरू हो गई एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशन पर पूजा, जुटने लगे | Nataraja idol reaches Chennai Central: Natraj idol, Ponn Manickavel | Patrika News

.. और शुरू हो गई एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशन पर पूजा, जुटने लगे

locationचेन्नईPublished: Sep 13, 2019 05:34:27 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Nataraja idol reaches Chennai Central: Natraj idol,Ponn Manickavel: करीब दो घंटों तक रेलवे स्टेशन Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station परिसर में मूर्ति की पूजा devotees हुई। रेलवे स्टेशन पूजा स्थल बन गया।

Nataraja idol reaches Chennai Central: Natraj idol, Ponn Manickavel

Nataraja idol reaches Chennai Central: Natraj idol, Ponn Manickavel

चेन्नई.

यहां पुराच्ची थलैवर डा. एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त पूजा-अर्चना शुरू हो गई जब तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले से 37 साल पहले चुराई गई नटराज (भगवान शिव) की 600 साल पुरानी मूर्ति को लाया गया।

यह मूर्ति आस्टे्रलिया के एक गैलरी में थी। तमिलनाडु के आइडल विंग के अधिकारियों के अथक प्रयासों से नटराज की मूर्ति वापस लाने में सफलता मिली है।

तमिलनाडु एक्सप्रेस से लाया गया मूर्ति
नटराज शिव की मूर्ति आइडल विंग बुधवार को ही आस्ट्रेलिया से दिल्ली लाया गया था। शुक्रवार सुबह दिल्ली से तमिलनाडु एक्सप्रेस से एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। कई ऋद्वालु रेलवे स्टेशन पर नटराज मूर्ति की दर्शन के लिए जुटने लगे।

इसके कारण स्टेशन परिसर में भी कुछ ज्यादा भीड़ बढ़ गई है। वहीं, नटराज मूर्ति और आइडल विंग के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।


दो घंटे तक चला पूजा-अर्चना
पुराच्ची थलैवर डा. एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटों तक रेलवे स्टेशन परिसर में मूर्ति की पूजा हुई। लोग फूल और मामला लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। और देखते ही देखते रेलवे स्टेशन पूजा स्थल बन गया। पुजारी और कई भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो