वीआइटीएसओएल में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में देश भर की कुल 19 टीमों ने भाग लिया

चेन्नई. चेन्नई स्थित वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कूल ऑफ लॉ (वीआइटीएसओएल) में शुक्रवार को राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा समर्थित यह प्रतियोगिता प्रतियोगिता कानून पर आधारित है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर की कुल 19 टीमों ने भाग लिया।
शनिवार को आयोजित इस प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि मद्रास उच्च न्यायालय की न्यायाधीश वी. भवानी सुब्बारायन तथा विशिष्ट अतिथि सीसीआई के प्रतियोगिता पीठ के सलाहकार मनीष मोहन गोविलिन थे। सत्र के दौरान मंच पर वीआइटीएसओएल के डीन डॉ. एम. गांधी तथा प्रो-वाइसचांसलर डॉ. एन. समबंदम भी मौजूद थे। अपने उद्घाटन भाषण के दौरान मुख्य अतिथि ने मुकदमेबाजी के बढ़ते मिजाज में मूट कोर्ट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि मनीष मोहन गोविलिन ने प्रभुत्व, शक्ति तथा वकालत कार्यक्रम के दुरुपयोग के बारे में बताया। प्रतियोगिता का निर्णय संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज