scriptराष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान | National Women's Commission took cognizance | Patrika News

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

locationचेन्नईPublished: Mar 14, 2019 04:25:00 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

पुलिस निदेशक पोल्लाची यौन उत्पीडऩ मामले में आरोपियों के खिलाफ करे कार्रवाई

national,commission,took,cognizance,

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

चेन्नई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को पोल्लाची यौन उत्पीडऩ मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग ने तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त किया है। पोल्लाची यौन उत्पीडऩ मामले पर मीडिया रिपोर्ट और मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राज्य पुलिस महानिदेशक टीके राजेंद्रन को सभी आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है और कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा है। इस बीच पीडि़त के वकील ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लिया है।
वकील ने बताया कि हम लडक़ी और उसके परिवार की पहचान छुपाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी ओर कुछ लोग उनकी निजी जानकारी और उनकी पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जहां तक हमारा सवाल है, पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो