चेन्नई

TN विधानसभा में नीट पर DMK-BJP में बहस

 
CM Stalin ने अन्नाद्रमुक से मांगा सहयोग तो भाजपा से किया सवाल

चेन्नईJun 23, 2021 / 08:45 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

TN : POS पर करें कार्ड स्वाइप और भरें बिजली का बिल

चेेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार को नीट से छूट के मसले पर बहस हुई। विपक्षी दलों ने अपने विचार रखे तो मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि इसके लिए एआईएडीएमके का सहयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या वह भी इस मसले पर सरकार का सहयोग करेगी?
तमिलनाडु विधानसभा के नए सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल के भाषण के साथ हुई। राज्यपाल के भाषण पर आभार प्रस्ताव को लेकर हो रही बहस में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मंत्रीगण, सदन के नेता और विभिन्न दलों के सदस्य शामिल हुए।
भाजपा सदस्य नैनार नागेंद्रन ने नीट का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन खड़े हुए और इसका जवाब दिया। उस समय, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि सत्ताधारी दल इस बात पर अडिग है कि तमिलनाडु को नीट से छूट मिलनी चाहिए और विपक्षी दल अन्नाद्रमुक का भी यही रुख है।
स्टालिन ने कहा कि नीट से छूट को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव किए जा चुके हैं। उन्होंने भाजपा सदस्य से सवाल किया कि सभी दल नीट से छूट के पक्ष में हैं क्या भाजपा भी सहयोग करेगी? उन्होंने एआईएडीएमके से भी समर्थन मांगा।

विधिसम्मत होने पर समर्थन : भाजपा
भाजपा सदस्य नैनार नागेंद्रन दे जवाब दिया कि अगर यह छूट संविधान के तहत है तो हम उसका समर्थन अवश्य करेंगे। इससे पहले द्रमुक ने वादा किया था कि नीट को नियम से छूट दी जाएगी। सरकार ने नीट के प्रभाव का आकलन करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके राजन की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

Home / Chennai / TN विधानसभा में नीट पर DMK-BJP में बहस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.