scriptीआईटी में बायो समिट अंतराट्रीय सम्मेलन की शुरुआत | New Search, Chennai: New app for Students | Patrika News

ीआईटी में बायो समिट अंतराट्रीय सम्मेलन की शुरुआत

locationचेन्नईPublished: Oct 19, 2019 03:39:24 pm

Submitted by:

Dhannalal Sharma

आमजन के उपयोग में आने वाले उत्पादों (New Prodets) व देश के हित में नए आविष्कार करें। युवा शोध के जरिए नए ऐप (New App) बना सकते हैं। अभी हाल ही युवाओं द्वारा शुरू की गई स्टार्ट अप (Starr up) कंपनियों के जरिए हजारों को रोजगार मिला है।

ीआईटी में बायो समिट अंतराट्रीय सम्मेलन की शुरुआत

ीआईटी में बायो समिट अंतराट्रीय सम्मेलन की शुरुआत

वेलूर. यहां काटपाडी स्थित वीआईटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय बायो समिट-19 सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि केन्द्रीय सरकार के मुख्य विज्ञान सलाहकार योगेश्वर राव थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा शोध करनी चाहिए।
देशहित में नए आविष्कार करें
आमजन के उपयोग में आने वाले उत्पादों व देश के हित में नए आविष्कार करें। युवा शोध के जरिए नए ऐप बना सकते हैं। अभी हाल ही युवाओं द्वारा शुरू की गई स्टार्ट आफ कंपनियों के जरिए हजारों को रोजगार मिला है। सेमिनार में देश विदेश के 400 से ज्यादा शोधकर्ता शामिल होकर अपने अनुसंधानों पर एक दूसरे के साथ चर्चा की।
आमजन के उपयोग में आने वाले उत्पादों व देश के हित में नए आविष्कार करें। युवा शोध के जरिए नए ऐप बना सकते हैं। अभी हाल ही युवाओं द्वारा शुरू की गई स्टार्ट आफ कंपनियों के जरिए हजारों को रोजगार मिला है। सेमिनार में देश विदेश के 400 से ज्यादा शोधकर्ता शामिल होकर अपने अनुसंधानों पर एक दूसरे के साथ चर्चा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो