scriptन्यू ट्री फॉर न्यू लाइफ अभियान की शुरुआत | New Tree for New Life" Campaign | Patrika News

न्यू ट्री फॉर न्यू लाइफ अभियान की शुरुआत

locationचेन्नईPublished: Jun 06, 2023 10:46:24 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

पहली किस्त में लगभग 300 पेड़ लगाए

न्यू ट्री फॉर न्यू लाइफ अभियान की शुरुआत

न्यू ट्री फॉर न्यू लाइफ अभियान की शुरुआत


चेन्नई.

एमजीएम हेल्थकेयर ने एनजीओ, सीरक्कू के सहयोग से सोमवार को न्यू ट्री फॉर न्यू लाइफ पहल का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य एमजीएम हेल्थकेयर में पैदा हुए बच्चों के लिए एक पेड़ लगाना है और इस पहली किस्त में लगभग 300 पेड़ लगाए जा रहे हैं। ये पेड़ पौधे बीएसएनएल कार्यालय के ग्रीम्स रोड पर चेन्नई निगम से संबंधित खाली भूमि में लगाए गए। पहल के माध्यम से उन क्षेत्रों में अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जो शहर में हरित स्थान बनाने के लिए उपयुक्त हैं। एझिलान नागनाथन थाउजेंड लाइट्स विधायक, डॉ. उर्जिता राजगोपालन, निदेशक, एमजीएम हेल्थकेयर और एम ए.नंदिनी, पार्षद, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन और सीवी विनोद, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल, तमिलनाडु सर्किल उपस्थित थे। एमजीएम हेल्थकेयर के सीईओ हरीश मणियन ने भी विचार व्यक्त किए। पहल के माध्यम से उन क्षेत्रों में अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जो शहर में हरित स्थान बनाने के लिए उपयुक्त हैं। पहल के माध्यम से उन क्षेत्रों में अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जो शहर में हरित स्थान बनाने के लिए उपयुक्त हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो