scriptNAI ने Puzhal Jail में की पूछताछ | NIA inquires into the puzhal jail | Patrika News

NAI ने Puzhal Jail में की पूछताछ

locationचेन्नईPublished: Jun 19, 2019 01:31:55 pm

Submitted by:

shivali agrawal

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मंगलवार को अचानक पूझल केंद्रीय जेल में कुछ कैदियों से पूछताछ की।

news,attack,terror,nia,gold,Religion,Chennai,Patrika,Water crisis,seized,Tamilnadu,Special,Chennai Latest News,Breaking,

NAI ने Puzhal Jail में की पूछताछ

चेन्नई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मंगलवार को अचानक पूझल केंद्रीय जेल में कुछ कैदियों से पूछताछ की।
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर बम धमाकों के मास्टरमाइंड जहरान हासिम के साथ सोशल नेटवर्किंग से जुड़े कोयम्बत्तूर के छह युवाओं को एनआइए ने पकड़ा था।
फिर खुफिया विभाग की सूचना पर शाहजहां, मोहम्मद हुसैन व शेख शबीउल्लाह को पकड़ा गया। इनके तार आइएस से जुड़े थे। एनआइए ने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मदुरै में भी कुछ जगहों पर छापेमारी की।
इसी कड़ी में एनआइए की टीम ने पूझल जेल में बिलाल मलिक, पन्ना इस्माइल व ‘पुलिस’ फखरुद्दीन से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार कोयम्बत्तूर व मदुरै में हुई छापेमारी को लेकर इन कैदियों से सवाल किए गए।
दस बजे तक अफसर पहुंचें दफ्तर
चेन्नई. राज्य सरकार ने विभागीय सचिवीय स्तर के अफसरों को ताकीद की है कि वे दस बजे तक हर हाल में दफ्तर पहुंच जाएं। इस सिलसिले में मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने मंगलवार को सभी विभागों के सचिवों को आदेश जारी किया कि वे सुबह दस बजे तक कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज करा दें।

ट्रेंडिंग वीडियो