scriptNIA raids at PFI offices in Tamilnadu, PFI workers stage protest | तमिलनाडु में NIA व ED की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में पीएफआई दफ्तरों पर संयुक्त छापेमारी | Patrika News

तमिलनाडु में NIA व ED की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में पीएफआई दफ्तरों पर संयुक्त छापेमारी

locationचेन्नईPublished: Sep 22, 2022 01:11:44 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- पीएफआई और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने किया एनआईए, ईडी की छापेमारी का विरोध

तमिलनाडु में NIA व ED की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में पीएफआई दफ्तरों पर संयुक्त छापेमारी
तमिलनाडु में NIA व ED की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में पीएफआई दफ्तरों पर संयुक्त छापेमारी

चेन्नई.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता चेन्नई, दिंडीगुल, सेलम, तेनी, तेनकाशी, कड्लूर और तमिलनाडु के अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पीएफआई दफ्तरों पर छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। चेन्नई में पुरुषवाक्कम स्थित मुख्यालय में तलाशी ली गई। देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है, जिसमें नई दिल्ली, कर्नाटक, केरल और आठ अन्य राज्य शामिल हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.