ये मामला आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रचार और फंड जुटाने से जुड़ा है। इसके मुख्य आरोपी को एनआईए ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिस वजह से वो सलाखों के पीछे है। उसके नेटवर्क के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए अब काराईकाल, मईलाडुटुरै और चेन्नई छापे मारे गए।
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद एनआईए को कई सुराग मिले थे, जिस वजह से तमिलनाडु और पुदुचेरी में छापेमारी की गई। दिल्ली समेत चेन्नई शाखा की एनआईए की टीम अलग-अलग ठिकानों पर इस मामले से जुड़े सबूत खोज रही है। उम्मीद जताई जा रही कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
NIA सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार संदिग्धों द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर तलाशी ली जा रही है। एनआईए आईएस मॉड्यूल के लिए फंड जुटाने के लिए चलाए गए अभियानों पर सबूत जुटाना चाहती है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी है। एनआईए ने बरामदगी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।