scriptअवलांचे : 24 घंटे में 820 मिमी बारिश | Nilgiri's Avalanche: 820 mm rain in 24 hours | Patrika News

अवलांचे : 24 घंटे में 820 मिमी बारिश

locationचेन्नईPublished: Aug 09, 2019 02:33:20 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Ooty जिले के अवलांचे Avalanche में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 820 मिमी बारिश rain दर्ज की गई। राज्य में किसी एक दिन में यह सर्वाधिक बारिश है।

chennai, news, tamilnadu, breaking, special, rain ,  India, Meteorological, Department, chennai news in hidi, Avalanche , nilgiris

अवलांचे : 24 घंटे में 820 मिमी बारिश

ऊटी. जिले के अवलांचे avalanche में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 820 मिमी बारिश Rain दर्ज की गई। राज्य में किसी एक दिन में यह सर्वाधिक बारिश है।
अधिकारियों के मुताबिक अवलांचे घाटी में बुधवार सुबह 7 बजे से गुरुवार सुबह 7 बजे के बीच 24 घंटे के दौरान 820 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो एक दिन में किसी एक स्थान पर दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश है। हालांकि, राज्य सरकार और मौसम विभाग के आंकड़े सर्वाधिक बारिश पर अलग-अलग हैं। इससे पहले राज्य में एक दिन में सर्वाधिक बारिश (820 मिमी) 10 नवम्बर 2009 को नीलगिरि Nilgiris जिले के केटी में हुई थी। इससे पहले 5 अगस्त 1965 को तिरुवन्नामलै जिले के वंदावसी में 709 मिमी दर्ज की गई थी। अवलांचे में ही 23 जून 2007 को 562 और 17 जून 2007 को 460 मिमी दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवलांचे में हुए 820 मिमी बारिश राज्य में पिछले 100 सालों के दौरान किसी एक स्थान पर 24 घंटे के दौरान दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ( Regional meteorological Center आरएमसी), चेन्नई के अधिकारियों का कहना है कि हमारे रिकार्ड के मुताबिक राज्य में इससे पहले कभी 820 मिमी बारिश दर्ज नहीं की गई थी। राज्य में इससे पहले 1943 में कडलूर में 570 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद 2015 में चेन्नई के चेंबरम्बाक्कम में 470 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में कोई वेधशाला नहीं होने के कारण मौसम विभाग India Meteorological department राज्य सरकार के आंकड़ों पर निर्भर रहता है। केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अपने रिकार्ड की जांच की है और हमें बताया गया है कि अवलांचे में दर्ज की गई बारिश अब तक की सर्वाधिक है, इससे जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओरोग्राफिक प्रभाव के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण ऊंचाई वाले क्षेत्र समुद्री हवाओं को उठाते हैं और इससे बादल बनते हैं। बुधवार को बने विक्षोभ की स्थिति के कारण अरब सागर से मजबूत दक्षिण-पश्चिमी हवाएं उठीं जिसके कारण बारिश हो सकते हैं।
एक दिन में 2300 मिमी बारिश
जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 2304.3 मिमी बारिश हुई। अवलांचे के बाद जिले में सबसे ज्यादा बारिश ऊपर भवानी में 300, गुडलूर में 241, देवरा में 210, एमरल्ड और नेदुवत्तम में 181, ग्लेनमोर्गन में 149 मिमी दर्ज की गई। जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान औसतन 135.55 मिमी बारिश दर्ज की गई।
गुडलूर सर्वाधिक प्रभावित
अधिकारियों के मुताबिक पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण जिले के सभी 12 बांध लगभग भर गए हैं। लगातार बारिश के कारण जिले के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बारिश के कारण गुडलूर इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। एमराल्ड और अवलांचे के बीच भू-स्खलन के कारण सडक़ यातायात बाधित हो गया जबकि ऊटी-गुडलूर के बीच कई जगह पेड़ गिर जाने के कारण सडक़ जाम हो गया।
कोवई में भी दिन भर बारिश
कोयम्बत्तूर शहर में बुधवार रात शुरु हुआ बारिश का दौर गुरुवार को दिन भर जारी रहा। कई बार मूसलाधार बारिश हुई तो कई बार मध्यम बारिश हुई। दिनभर बारिश का दौर जारी रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहीं जलजमाव के कारण तो कहीं जाम के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। सडक़ों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वाहनों चालकों को काफी कठिनाई हुई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोयम्बत्तूर जिले के चिन्नाकल्लर में 226, शोलायर बांध में 165, लोअर निरार में 162, सिनकोना में 155, वालपरै तालुक ऑफिस में 138 मिमी बारिश दर्ज की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो