चेन्नई

अब फिल्मों पर नहीं, राजनीति पर होगा ध्यान

हाल ही में अपनी राजनीतिक प्रवेश की घोषणा करने वाले अभिनेता कमल हासन ने कहा कि अब वे फिल्मों पर नहीं बल्कि राजनीति पर अपना पूरा….

चेन्नईFeb 16, 2018 / 10:56 pm

मुकेश कुमार

No more films, politics will focus on

चेन्नई।हाल ही में अपनी राजनीतिक प्रवेश की घोषणा करने वाले अभिनेता कमल हासन ने कहा कि अब वे फिल्मों पर नहीं बल्कि राजनीति पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा मेरा राजनीति में कदम रखना अंतिम निर्णय है, जो कि कभी नहीं बदलेगा।

अपनी आने वाली दो फिल्म विश्वरूपम-२ और इंडियन-२ की शूटिंग के बाद मैं अपना पूरा ध्यान राजनीति पर केंद्रित करूंगा। उन्होंने कहा अपने खाते में जमा राशि को बढ़ाने के लिए मैं यहां नहीं हूं।
अगर मैं चाहूं तो अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता हूं लेकिन मुझे अभिनेता के रूप में ही दुनिया से नहीं जाना है। इसीलिए राजनीति में आकर जनता की सेवा करने का निर्णय किया है और अपनी आखिरी सांस तक सेवा करता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं को समस्याओं पर रोष व्यक्त करने तक सीमित नहीं रखना चाहते। अगर शिकायतों को दूर करना है तो खुद ही राजनीति में आकर बदलाव करना होगा।
वहीं बदलाव मैं राज्य के लिए सोच कर राजनीति में आ रहा हूं।

नकली चायपत्ती व साबुन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एक टन का माल जब्त

महानगर पुलिस ने बुधवार सुबह कोतवालचावड़ी में नकली चायपत्ती और साबुन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने यहां स्थित एक गोदाम में दबिश देकर 10 लाख रुपए कीमत की एक टन नकली चायपत्ती और साबुन भी जब्त किया। गोदाम का मालिक फरार है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसी कंपनी के अधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में नकली चायपत्ती और साबुन बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जब सहायक पुलिस आयुक्त आनंद कुमार अपनी टीम के साथ कोतवालचावड़ी के अण्णा पिल्लै स्ट्रीट स्थित ग्रेस इंटरप्राइजेज की एक गोदाम में छापा मारा तो देखा कि वहां बड़े बडे बोरों में कुछ सामान रखा हुआ था। जब उन्होंने बोरों की तलाशी ली तो पाया कि उनमें रोसेस ब्रांड की नकली चायपत्ती और मेडिमिक्स का साबुन रखा गया है।

दरअसल इस नकली चाय पत्ती को थ्री रोसेस ब्रांड के पैक में तथा नकली साबुन को मेडिमिक्स के पैक में डालकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने गोदाम में कार्यरत राजस्थान के मूल निवासी मालाराम (२५) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच के अलावा फरार गोदाम मालिक की तलाश कर रही है।

 

Home / Chennai / अब फिल्मों पर नहीं, राजनीति पर होगा ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.