scriptदिवाकरण की पार्टी से कोई तकलीफ नहीं : दिनकरण | No problem with Diwakaran's political party : dinakaran | Patrika News
चेन्नई

दिवाकरण की पार्टी से कोई तकलीफ नहीं : दिनकरण

नई नहीं है दिनकरण और दिवाकरण की निजी प्रतिद्वंद्विता

चेन्नईJun 10, 2018 / 09:13 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

No problem with Diwakaran's political party : dinakaran

दिवाकरण की पार्टी से कोई तकलीफ नहीं : दिनकरण

चेन्नई. भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रही वी. के. शशिकला के भाई दिवाकरण की नई पार्टी पर निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनकरण ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि जेल जाने से पहले शशिकला ने दिनकरण को एआईएडीएमके का उप महासचिव बनाया था। हालांकि बाद में उनको ईपीएस और ओपीएस समूह द्वारा संचालित एआईएडीएमके ने खारिज करते हुए उनको पार्टी से भी निकाल दिया।

दिनकरण ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि दिवाकरण की नई पार्टी अण्णा द्रविडऱ कषगम से उनको कोई तकलीफ नहीं है। उनके समर्थक और विधानसभाध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए गए १८ विधायकों को दिनकरण शबरीमला मंदिर की १८ स्वर्ण सीढिय़ों की उपमा दी।

दिनकरण ने अपने इन समर्थकों के भरोसे ही आर. के. नगर विधानसभा उपचुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता था। फिर उन्होंने अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम पार्टी बनाई। अब उनकी तर्ज पर शशिकला के भाई ने भी नई पार्टी लांच कर दी है। दिनकरण और दिवाकरण की निजी प्रतिद्वंद्विता नई नहीं है। पिछले महीने दिवाकरण ने आरोप लगाया था कि जेल जाने से पहले शशिकला पर दिनकरण ने दबाव बनाया था कि उनको सीएम बनाया जाए। उनके इस बयान पर दिनकरण ने कहा था कि दिवाकरण की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

इस पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा दिवाकरण की पार्टी अलग विषय है और उनके साथ रिश्तेदारी अलग मसला है। जहां तक अयोग्य ठहराए गए विधायकों का सवाल है वे उनके साथ हैं। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलूरु जेल में सजा काट रही वी.के. शशिकला के भाई वी. दिवाकरण ने रविवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। इससे पहले शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनकरण ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम नामक पार्टी बनाकर आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की थी। दिवाकरण ने अण्णा द्रविडऩ कषगम नामक पार्टी बनाई, जिसका हरी, लाल और काली धारियों वाला झंडा होगा।

Hindi News / Chennai / दिवाकरण की पार्टी से कोई तकलीफ नहीं : दिनकरण

ट्रेंडिंग वीडियो