scriptतमिलनाडु सरकार का स्पष्टीकरण: एनजीओ व राजनीतिक पार्टी पर रोक नहीं, बांट सकेंगे भोजन | No restriction on the distributors of food to the needy says TN CM | Patrika News

तमिलनाडु सरकार का स्पष्टीकरण: एनजीओ व राजनीतिक पार्टी पर रोक नहीं, बांट सकेंगे भोजन

locationचेन्नईPublished: Apr 13, 2020 08:36:19 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

No restriction on the distributors of food to the needy says TN CM: तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन बांटने करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

No restriction on the distributors of food to the needy says TN CM

No restriction on the distributors of food to the needy says TN CM

चेन्नई.

तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन बांटने करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि, सरकार ने जोर दिया कि सामाजिक दूरी जैसी सभी सावधानियों का विधिवत पालन किया जाना चाहिए।

पहले लॉकडाउन को लागू करने के लिए लगाई गई निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी, जिसके कारण सरकार को डीएमके सहित विपक्षी दलों से आलोचना का सामना करना पड़ा था।

सरकार की ओर से केवल इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्वयंसेवकों और अन्य सेवा संगठनों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भोजन (खाना) जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

सरकार ने नहीं लगाया प्रतिबंध
सोमवार को जारी सरकारी कविज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने कहा कि उसने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था। इसमें कहा गया है कि डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने दावा किया था कि सरकार ने स्वयंसेवकों को गरीबों की मदद करने से प्रतिबंधित कर दिया है जो कि सच नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो