चेन्नई

पुदुचेरी के लोग अब वाट्सऐप्प के जरिए कर सकेंगे पुलिस शिकायत

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कानून और व्यवस्था) के कार्यालय ने एक विशेष मोबाइल नंबर शुरू किया है

चेन्नईSep 29, 2020 / 06:12 pm

Vishal Kesharwani

पुदुचेरी के लोग अब वाट्सऐप्प के जरिए कर सकेंगे पुलिस शिकायत


पुदुचेरी. कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कानून और व्यवस्था) के कार्यालय ने एक विशेष मोबाइल नंबर शुरू किया है, जिस पर पुदुचेरी की जनता सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वाट्सऐप्प वीडियो या ऑडियो कॉल के माध्यम से अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकती हैं। यहां जारी एक विज्ञप्ति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कानून और आर्डर) प्रतिक्षा गोड़ारा ने बताया कि वाट्सऐप्प के अलावा लोग कार्यालय के बाहर स्थित शिकायत पेटिका में भी अपनी शिकायत या सुझाव डाल सकते हैं।

 

इसके अलावा लोग ईमेल भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा पुलिस विभाग पुदुचेरी में कोरोना के प्रसार को पूरी तरह से खत्म कर लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपनी शिकायतों के साथ लोग एसएसपी के कार्यालय जाते हैं। इस महामारी के बीच एसएसपी कार्यालय तक की यात्रा करना भी लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से वाट्सऐप्प नंबर शुरू किया गया है। इसकी सहायता से लोग घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Home / Chennai / पुदुचेरी के लोग अब वाट्सऐप्प के जरिए कर सकेंगे पुलिस शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.