scriptबिना इजाजत सीएए के विरोध में चेन्नई की सड़को पर उतरे प्रदर्शनकारी, प्रशासन और पुलिस भी है चाक चौबंद | NRCCAA protest, chennai, tamilnadu, shaheenbag, north chennai | Patrika News
चेन्नई

बिना इजाजत सीएए के विरोध में चेन्नई की सड़को पर उतरे प्रदर्शनकारी, प्रशासन और पुलिस भी है चाक चौबंद

मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर चेन्नई कलैनार आरंगम के पास एकत्र हो सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन रैली के लिए निकल पड़े हैं

चेन्नईFeb 19, 2020 / 12:42 pm

shivali agrawal

बिना इजाजत सीएए के विरोध में चेन्नई की सड़को पर उतरे प्रदर्शनकारी, प्रशासन और पुलिस भी है चाक चौबंद

बिना इजाजत सीएए के विरोध में चेन्नई की सड़को पर उतरे प्रदर्शनकारी, प्रशासन और पुलिस भी है चाक चौबंद

चेन्नई. पिछले शुक्रवार को वाशरममेनपेट में सीएए( CAA _ NRC) के विरोध में जुटे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस दृवारा बल प्रयोग के बाद आज पांचवे दिन भी राज्य में सीएए एनआरसी (CAA_NRC ) का विरोध प्रदर्शन जारी है। नार्थ चेन्नई में अब शाहीन बाग सा नजारा दिखाई दे रहा है।
मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ता सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर चेन्नई कलैनार आरंगम के पास एकत्र हो सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन रैली के लिए निकल पड़े हैं। सूत्रों के अनुसार संगठनों ने सचिवालय और कलक्ट्रेट का घेराव करने की योजना बनाई है। पुलिस और प्रशासन भी किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरो से की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर वालजा रोड का यातायात डायवर्ट कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर अग्निशमन वाहन और वज्र वाहन भी तैयार रखे गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो