चेन्नई

राज्य में पर्यटकों की संख्या घटी

राज्य में विदेशी पर्यटकों के गिरते ग्राफ पर संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु पर्यटन विभाग ने अन्य टूर आपरेटर्स के साथ आने वाले महीने में छह अंतर्राष्ट्रीय रोड शो करने की योजना बनाई है।

चेन्नईAug 30, 2018 / 09:54 pm

PURUSHOTTAM REDDY

राज्य में पर्यटकों की संख्या घटी

चेन्नई. राज्य में विदेशी पर्यटकों के गिरते ग्राफ पर संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु पर्यटन विभाग ने अन्य टूर आपरेटर्स के साथ आने वाले महीने में छह अंतर्राष्ट्रीय रोड शो करने की योजना बनाई है। विशेषकर यूरोप और अमरीका से आने वाले पर्यटक जो समूह में अपने पारम्परिक ट्रेवल एजेंट के माध्यम से आते हैं उनमें कमी आई है क्योंकि करीब ३० प्रतिशत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्वयं बुकिंग कर चलेे आते हैं। केरल में हाल ही आई प्राकृतिक आपदा और सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति ने टूर ऑपरेटर्स की चिंता और बढ़ा दी है।
तमिलनाडु टूर ट्रेवल एंड हॉस्पिटेलिटी एसोसिएशन ने अपने सदस्यों ने आग्रह किया है कि वे जापान टुरिज्म एक्सपो, सिंगापुर आईटीबी एशिया, लंदन के वल्ड ट्रेवल मार्ट, बर्लिन व स्पेन के अईटीबी और मलेशिया के पेसिफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन फेयर के सहयोग से आयोजित मेले में हिस्सा लें। कई टूर आपरेटर्स का कहना है कि भारत में बलात्कार व अन्य आपराधिक घटनाओं की मीडिया में आने वाली रिपोर्ट्स से यह ग्राफ काफी गिरा है। हालांकि ई-वीजा सुविधा और ऑनलाइन होटल व फ्लाइट बुकिंग के शुरू होने से पर्यटकों को थोड़ी सुविधा तो हुई है।
 

 

 


राज्य में पर्यटकों की संख्या घटी
चेन्नई. राज्य में विदेशी पर्यटकों के गिरते ग्राफ पर संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु पर्यटन विभाग ने अन्य टूर आपरेटर्स के साथ आने वाले महीने में छह अंतर्राष्ट्रीय रोड शो करने की योजना बनाई है। विशेषकर यूरोप और अमरीका से आने वाले पर्यटक जो समूह में अपने पारम्परिक ट्रेवल एजेंट के माध्यम से आते हैं उनमें कमी आई है क्योंकि करीब ३० प्रतिशत पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्वयं बुकिंग कर चलेे आते हैं। केरल में हाल ही आई प्राकृतिक आपदा और सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति ने टूर ऑपरेटर्स की चिंता और बढ़ा दी है।
तमिलनाडु टूर ट्रेवल एंड हॉस्पिटेलिटी एसोसिएशन ने अपने सदस्यों ने आग्रह किया है कि वे जापान टुरिज्म एक्सपो, सिंगापुर आईटीबी एशिया, लंदन के वल्ड ट्रेवल मार्ट, बर्लिन व स्पेन के अईटीबी और मलेशिया के पेसिफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन फेयर के सहयोग से आयोजित मेले में हिस्सा लें। कई टूर आपरेटर्स का कहना है कि भारत में बलात्कार व अन्य आपराधिक घटनाओं की मीडिया में आने वाली रिपोर्ट्स से यह ग्राफ काफी गिरा है। हालांकि ई-वीजा सुविधा और ऑनलाइन होटल व फ्लाइट बुकिंग के शुरू होने से पर्यटकों को थोड़ी सुविधा तो हुई है।

Home / Chennai / राज्य में पर्यटकों की संख्या घटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.