चेन्नई

साल के अंदर मेडिकल सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण हो लागू: रामदास

पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने कहा कि तमिलनाडु के मेडिकल विद्यार्थियों के लिए ओबीसी आरक्षण को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है

चेन्नईOct 16, 2020 / 02:58 pm

Vishal Kesharwani

साल के अंदर मेडिकल सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण हो लागू: रामदास


चेन्नई. पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने कहा कि तमिलनाडु के मेडिकल विद्यार्थियों के लिए ओबीसी आरक्षण को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने हरी झंडी दिखा दी है तो केंद्र द्वारा नीति को रोकने का हवाला दिया जाना सही नहीं है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा राष्ट्रीय पूल में तमिलनाडु के विद्यार्थियों के लिए ओबीसी आरक्षण इस साल लागू किया जा सकता है, क्योंकि मेडिकल प्रवेश शुरू होना अभी बाकी है।

 

ओबीसी आरक्षण को बैकबर्नर में रखने के लिए आरक्षण से जुड़े मामलों को दोष देना एक बहाना है और इस संबंध में अगर केंद्र सरकार थोड़ी भी इच्छा दिखाएगी तो सुप्रीम कोर्ट इसको लागू करने को लेकर विचार करेगा। रामदास ने दबाव डालते हुए कहा कि राज्य के विद्यार्थियों के लिए ओबीसी आरक्षण मामले में किसी प्रकार की देरी नहीं दिखाई जानी चाहिए, बल्कि जल्द से जल्द इसे लागू करना चाहिए। बल्कि जल्द से जल्द इसे लागू करना चाहिए

Home / Chennai / साल के अंदर मेडिकल सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण हो लागू: रामदास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.