scriptराजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) चेन्नई | OmPrakash Meena Assistant Inspector General of Police, Administration | Patrika News

राजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) चेन्नई

locationचेन्नईPublished: Aug 12, 2020 08:36:03 pm

– अब तक थे चेन्नई साइबर अपराध डिवीजन में -नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
 

OmPrakash Meena Assistant Inspector General of Police, Administration

OmPrakash Meena Assistant Inspector General of Police, Administration

चेन्नई. राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) चेन्नई के पद पर लगाया गया है। मीणा को पिछले महीने ही चेन्नई में साइबर अपराध का पुलिस अधीक्षक-द्वितीय बनाया गया था। मीणा राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ तहसील के बाबेली गांव के रहने वाले हंै। 2012 बैच के आईपीएस मीणा ने तमिलनाडु के तंजावुर में एएसपी (प्रशिक्षण), मदुरै के उमाचीकुलम में एएसपी, चेन्नई में सीबी-सीआईडी के एसपी, रामनाथपुरम व तिरुनेलवेली के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य किया है। मीणा की जगह चेन्नई में साइबर अपराध पुलिस अधीक्षक-द्वितीय के पद पर अरुण बालगोपालन को लगाया गया है। बालगोपालन तुत्तुकुडी एसपी के बाद प्रतीक्षा सूची में थे। बालगोपालन उस समय तुत्तुकुडी के एसपी थे जब जिले में पिता-पुत्र की पुलिस हिरासत में कथित रूप से मौत हो गई थी।
दीपा सत्यन पुलिस उपायुक्त अम्बत्तूर
इसके साथ ही एन.एस.निशा को एसपी-1 साइबर अपराध शाखा, दीपा सत्यन को पुलिस उपायुक्त अम्बत्तूर, एम.आर.सिबि चक्रवर्ती को सीबी-सीआईडी साइबर शाखा के एसपी, ए. जयलक्ष्मी को तमिलनाडु पुलिस अकादमी एवं केपीएस जयचन्द्रन को तमिलनाडु कमांडो फोर्स में एसपी के पद पर लगाया गया है। आईपीएस सी. श्यामला देवी को एन्टी
लैंड ग्रेबिंग सेल में एसपी तथा पी. कन्नाम्मल को केन्द्रीय अपराध शाखा-द्वितीय में उप आयुक्त के पद पर लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो