scriptराजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा रानीपेट के पुलिस अधीक्षक | OMPRAKASH MEENA, IPS, SP, RANIPET | Patrika News

राजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा रानीपेट के पुलिस अधीक्षक

locationचेन्नईPublished: Jun 05, 2021 10:43:13 pm

राजस्थान मूल के ओमप्रकाश मीणा रानीपेट के पुलिस अधीक्षक

OMPRAKASH MEENA, IPS, SP, RANIPET

OMPRAKASH MEENA, IPS, SP, RANIPET

चेन्नई. राजस्थान मूल के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को रानीपेट जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मीणा राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ तहसील के बाबेली गांव के रहने वाले हैं। 2021 बैच के आईपीएस मीणा अब तक नागपट्टिनम जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे। इससे पहले वे रामनाथपुरम व तिरुनेलवेली जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य कर चुके है। इसके साथ ही मीणा ने तंजावुर में एएसपी (प्रशिक्षण), मदुरै के उमाचिकुलम में एएसपी, चेन्नई मे सीबी-सीआईडी के एसपी व चेन्नई में साइबर अपराध पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कई आईपीएस के तबादले किए हैं। आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी पी. तंगदुरै को मदुरै का उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), जी. स्टालिन को मदुरै उपायुक्त (मुख्यालय), आई. ईश्वरन को मदुरै उपायुक्त (यातायात), टी. जयचन्द्रन को कोयम्बत्तुर उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), एस. सेल्वराज को कोयम्बत्तुर उपायुक्त (मुख्यालय), एसआऱ सेंथिल कुमार को कोयम्बत्तुर उपायुक्त (यातायात), आर. शक्तिवेल को तिरुचि उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), आऱ. मुथरसु को तिरुचि उपायुक्त (अपराध एवं यातायात), एन. मोहनराज को सेलम उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), आऱ. वेदरत्नम को सेलम उपायुक्त (अपराध एवं यातायात), एस. अरविन्द को तिरुपुर उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), पी. रवि को तिरुपुर उपायुक्त (अपराध एवं यातायात), एम.राजराजन को तिरुनेलवेली उपायुक्त (कानून-व्यवस्था), के. सुरेशकुमार को तिरुनेलवेली उपायुक्त (अपराध एवं यातायात), एम. तिलै नटराजन को सीबी-सीआईडी (तृतीय) चेन्नई का एसपी, रोहित नाथन को सायबर सेल सीबी-सीआईडी का एसपी, बंदी गंगाधर को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विशेष अनुसंधान शाखा चेन्नई का एसपी, वी. शयामला देवी को भ्रष्टाचार एव निरोधक ब्यूरो सेन्ट्रल रेंज का एसपी तथा ए. मयिलावणन को भ्रष्टाचार एवं निरोधक ब्यूरो वेस्टर्न रिजन का एसपी बनाया गया है।
निशा पार्तिबन पुदुकोट्टै एसपी
इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी डॉ. पी. विजय कुमार को चेंगलपेट एसपी, डॉ. एम. सुधाकर को कांचीपुरम एसपी, एमआर सिबी चक्रवर्ती को तिरुपत्तुर एसपी, अलातिपली पवन कुमार को तिरुवण्णामलै एसपी, डॉ. एन. श्रीनाथ को विलुपुरम एसपी, एस. शक्ति गणेशन को कडलूर एसपी, डॉ. पी. मूर्ति को तिरुचि जिला एसपी, पी. सुन्दरवडिवेल को करुर एसपी, एस. मणि को पेरम्बलुर एसपी, के. फिरोज खान को अरियलूर एसपी, निशा पार्तिबन को पुदुकोट्टै एसपी, वी.आर. श्रीनिवासन को तिरुवरूर एसपी, जी. जवाहर को नागपट्टिनम एसपी, जी. सुगुना सिंह को मयिलादुत्तुरै एसपी, आशीष रावत को नीलगिरि एसपी, वी, शशिमोहन को इरोड एसपी, शशांक साई को तिरुपुर एसपी, एम. श्री अभिनव को सेलम जिला एसपी, सरोज कुमार ठाकुर को नामक्कल एसपी बनाया गया है।
साई चरण तेजस्वी को कृष्णगिरि एसपी

सी. कलैचेलवन को धर्मपुरी एसपी, ई. साई चरण तेजस्वी को कृष्णगिरि एसपी, वी. भास्करण को मदुरै जिला एसपी, एम. मनोहर को विरुदनगर एसपी, टी, सेंथिल कुमार को शिवगंगा एसपी, डोंगरे प्रवीण को तेनी एसपी तथा आर. कृष्णराज को तेनकासी एसपी बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो