राज्य में मदुरै क्षेत्र में सबसे अधिक 54.89 करोड़ रुपए की बिक्री हुई, इसके बाद चेन्नई क्षेत्र में 52.28 करोड, तिरुचि क्षेत्र में 49.78 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। सेलम क्षेत्र में 48.67 करोड़ रुपए के साथ चौथी सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की गई, जबकि कोयम्बत्तूर में 46.72 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।
तस्माक के अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मजदूर दिवस पर शराब की दुकानों को बंद करने की घोषणा के चलते उनके पास पर्याप्त स्टॉक था। छुट्टी से पहले 30 अप्रैल को लोगों ने खूब शराब खरीदी। हालांकि नए साल और पोंगल की पूर्व संध्या पर बेची गई शराब की तुलना में बहुत कम थी।
सलाना 36000 करोड की बिक्री
तमिलनाडु सरकार के स्वामित्व वाले तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (तस्माक) के माध्यम से शराब की बिक्री ने वर्ष 2021-22 में 36,000 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। बिजली, मद्य निषेध और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि 2019-20 में शराब की बिक्री 33,133.24 करोड़ रुपए थी, वह 2020-21 में मामूली बढ़त के बाद 33,811.14 करोड़ रुपए हो गई, और 2021-22 में 2,500 करोड़ रुपए से अधिक बढकऱ यह 36,013.14 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में की गई कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भी राजस्व में वृद्धि हुई थी।