scriptविपक्ष दल 25 जून को कुडनकुलम में करेंगे विरोध प्रदर्शन | Opposition parties will protest in Kudankulam on June 25 | Patrika News

विपक्ष दल 25 जून को कुडनकुलम में करेंगे विरोध प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Jun 19, 2019 05:10:20 pm

Submitted by:

shivali agrawal

राज्य में विपक्षी दलों ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र परिसर away from reactor (AFR) के खिलाफ 25 जून को कुडनकुलम में protest करने की घोषणा की है। इन दलों मेंDMK,VCK, MDMK, CPI M, CPI,SDMK, MMK, TVK parties , पर्यावरण संगठन पूवुलगिन नन्बरगन और द पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लीयर एनर्जी PMNE शामिल हैं।

news,rajasthan news,india news,crime,gold,kudankulam nuclear plant,business news,DMK,Chennai,opposition,Patrika,theft,stalin,Water crisis,sports news,entertainment news,Political news,Health news,Tamilnadu,Special,Chennai Latest News,patrika hindi news,State News,Breaking,top ten,news today,Top Ten Hindi News,Top Hindi News,wired news,afr,

विपक्ष दल 25 जून को कुडनकुलम में करेंगे विरोध प्रदर्शन

चेन्नई. राज्य में विपक्षी दलों ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र परिसर अवे फ्रॉम रिएक्टर एएफआर के खिलाफ 25 जून को कुडनकुलम में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इन दलों में डीएमके, वीसीके, एमडीएमके, सीपीआई एम, सीपीआई, एसडीएमके, एमएमके, टीवीके दल पर्यावरण संगठन पूवुलगिन नन्बरगन और द पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लीयर एनर्जी पीएमएनई शामिल हैं। डीएमके के संगठन सचिव आर.एस. भारती ने बताया कि सभी दल केंद्र से डीप जिओलॉजिकल रिपोजिटरी स्थापित करने के लिए विस्तृत योजना बनाने और 10 जुलाई को होने वाली जनसुनवाई को रद्द करने के लिए अपील करेंगे। उन्होंने सभी विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर स्टालिन के नेतृत्व में एक साथ आने का आह्वान किया।
वीसीके नेता तिरुमावलवन ने कहा कि अगर सरकार 10 जुलाई को जनसुनवाई स्थगित नहीं करती है तो विपक्षी दल बैठक में अपनी आपत्ति व्यक्त करेंगे। सरकार ने एएफआर को सुरक्षित जगह पर स्थपित करना चाहिए। सीपीआई नेता नल्लकन्नू, डीएमके के तिरुनेलवेली सांसद एस. गणतिरावियम, सीपीआई एम नेता आरुमुगा नयनार, डीएमके नेता अंतरीदास, एसडीपीआई के तेहलान बकवी, एएमएमके नेता वेट्रीवेल, एमएमके के एम.एच. जवाहिरुल्लाह और टीवीके के वेणुगोपाल इस अवसर पर उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो