scriptसंजय गांधी को आउटस्टेंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अटार्र्नी अवार्ड २०१८ | Outstanding Intellectual Property Attorney Award for Sanjay Gandhi, 20 | Patrika News

संजय गांधी को आउटस्टेंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अटार्र्नी अवार्ड २०१८

locationचेन्नईPublished: Dec 24, 2018 12:46:23 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

आईपीआर अटार्र्नी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. संजय गांधी को आउटस्टेंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अटार्र्नी अवार्ड २०१८ से सम्मानित किया गया है।

property,award,intellectual,attorney,

संजय गांधी को आउटस्टेंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अटार्र्नी अवार्ड २०१८

चेन्नई. आईपीआर अटार्र्नी एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. संजय गांधी को आउटस्टेंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अटार्र्नी अवार्ड २०१८ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मदुरै में पारम्परिक हैंडलूम को पहचान दिलाने के प्रयास के लिए जिला कलक्टर डा. एस नटराज ने दिया। इस मौक पर मदुरै दक्षिण के विधायक एसएस सरवणन व अन्य लोग उपस्थित थे। मदुरै सुगुदि जवुलि, उरपतियलरगल और वियपरिगल संगम की ७५वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया गया। गांधी ने तमिलनाडु सरकार के हैंडलूम एवं टेक्सटाइल विभाग को मदुरै सुंगुडी साड़ी व अन्य पारम्परिक हैंडलूम वैरायटी के लिए जिओग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्रेशन लेने में मदद की थी।
संजय गांधी कई भौगोलिक संकेत के लिए १५ साल से ज्यादा समय से रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं। उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व किया है और जीआई एप्लीकेशन का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कांचीपुरम सिल्क, तंजावुर पेंटिंग, तोडा एमबॉयडेरी, सेलम सिल्क्स, आरणी सिल्क्स, तंजावुर डॉल्स, इथोमोजी टॉल कोकोनट, टंगालिया शॉल, भवानी जमाकलाम, कोवै कोरा कॉटन, मदुरै सुंगुदी साड़ी, महाबलीपुरम की पत्थर की मूर्तियों आदि पर जीआई रजिस्ट्रेशन लेने में अहम भूमिका निभाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो