तमिलनाडु में कोरोना के मामले 2.20 लाख के पार, आज 6993 नए मरीज मिले, 5723 स्वस्थ्य हुए
चेन्नई में दो हजार से अधिक मौत

चेन्नई.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 6,993 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2.20 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढकऱ 73 फीसदी से अधिक हो गई है। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर सोमवार बढकऱ 73.51 फीसदी पहुंच गई है जो रविवार को 73.23 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.63 प्रतिशत पहुंच गई। सोमवार को 63250 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं अबतक 2414713 सैंपल टेस्ट हुए है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,20,716 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 77 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3571 हो गई है। इसी दौरान 5723 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढकऱ 1,62,249 हो गई है। राज्य में फिलहाल 54,896 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
चेन्नई में दो हजार से अधिक मौत
चेन्नई में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे है। सोमवार को 1131 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95,826 हो गई। वहीं अबतक 80761 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 13064 सक्रिय मामले है।
अबतक 2032 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में पडोसी जिला चंगलपेट में 448, तिरुवल्लूर में 474 और कांचीपुरम जिले में 362 मामले दर्ज हुए। इन तीन जिलों में कोरोना के मामले 1200 पार हो गए। कोयम्बत्तूर, तुत्तुकुडी और विरुदनगर में करीब 300 कोरोना के मामले आए जबकि मदुरै, तेनी, रानीपेट और तिरुवण्णामलै में 200 से अधिक कोरोना के मामल दर्ज हुए। राज्य में अबतक 12 साल से कम उम्र के 11042 बच्चे कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज