scriptवाटर एक्सपो में 250 से अधिक एक्जीबीटर | Over 250 exhibiters at the water expo | Patrika News

वाटर एक्सपो में 250 से अधिक एक्जीबीटर

locationचेन्नईPublished: Feb 22, 2019 04:01:28 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

-जल संरक्षण एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर होगी चर्चा

water,Expo,

वाटर एक्सपो में 250 से अधिक एक्जीबीटर

चेन्नई. मीनम्बाक्कम स्थित चेन्नई ट्रेड सेंटर में गुरुवार को शुरू हुई वाटर एक्सपो-2019 में 250 से अधिक एक्जीबीटरों द्वारा 3000 से अधिक अत्याधुनिक उत्पाद एवं नई पौद्योगिकी व सेवाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का यह 13वां वार्षिक संस्करण है जिसका उद्घाटन सीएलआरआई के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी.षणमुगम ने किया। इस मौके पर प्रकाश षणमुगम तथा वाटर टुडे के प्रबंध निदेशक एस.षणमुगम भी उपस्थित थे। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में व्यापक गतिविधियां, ज्ञान और प्रौद्योगिकी का आदान प्रदान होगा। जल एवं बेकार जल के उपयोग से जुड़े लोगों से खुली चर्चा होगी। यह सबसे बड़ी एवं प्रीमियम इन्टरनेशनल एक्सपो है। इसमें पूरे दक्षिण एशिया के सभी जल विशेषज्ञ (करीब 15,000) भाग ले रहे हैं। मुख्य फोकस ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, प्रोसेस वाटर, डिसेलिनेशन एवं जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पर है। इस दौरान जल प्रबंधन, आटोमेशन तथा प्रभावी संरक्षण की पद्धति पर चर्चा होगी। मेम्ब्रेन प्रौद्योगिकी में अद्यतन विकास पर सम्मेलन तथा वैटमैन इन्टरनेशनल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। थर्मोकोल तथा प्लास्टिक प्रतिबंध पर राउंड टेबल चर्चा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो