script500 लोगों ने ली नेत्रदान की शपथ | Over 500 people pledged to donate their eyes on the occasion | Patrika News

500 लोगों ने ली नेत्रदान की शपथ

locationचेन्नईPublished: Jun 24, 2019 07:19:50 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

इस मौके पर 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान का शपथ लिया।

Over 500 people pledged to donate their eyes on the occasion

500 लोगों ने ली नेत्रदान की शपथ

डा.अग्रवाल आई हास्पिटल अब टीटीके रोड, अलवारपेट में संचालित किया जा रहा है। सोमवार को डीएमके अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर 500 से अधिक लोगों ने नेत्रदान का शपथ लिया। इस मौके पर चेयरमैन प्रो.अमर अग्रवाल तथा निदेशक अतिया अग्रवाल उपस्थित थे। नई सुविधा अद्यतन यंत्रों से लैस है यहां और एडवांस एवं जटिल नेत्र सर्जरी होगी। इस मौके पर स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु का नाम मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में नाम कमाया है। अग्रवाल हास्पिटल ने चेन्नई ही नहीं देशभर में नेत्र से जुड़े इलाज के मामले में लोकप्रिय विकल्प है। हास्पिटल की यह नई सुविधा नए मानक तय करेगी। इससे चेन्नई समेत अन्य राज्यों के लोग भी लाभान्वित होंगे। प्रो.अमर अग्रवाल ने कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधा है। हमारा पूरा ध्यान इस क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचार एवं रिसर्च पर है। कार्यकारी निदेशक डा.अश्विन अग्रवाल अगले तीन से चार सालों में हम अपने नेटवर्क में 50 से 75 हास्पिटल शुरू करने वाले हैं। हमारा ध्यान टायर 2 और टायर 3 टाउन तथा मेट्रो सिटी पर है। हास्टिपल की आज 61 केंद्र तथा विदेशों में 17 केंद्र हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो