scriptप्रशांत भूषण का दावा, PM के भाषण से पूर्व पश्चिम बंगाल भाजपा ने बैंक में जमा कराए एक करोड़ रुपए | Prashant Bhushan claims WB BJP deposited cash of 1Cr in 1K notes before PM speech | Patrika News

प्रशांत भूषण का दावा, PM के भाषण से पूर्व पश्चिम बंगाल भाजपा ने बैंक में जमा कराए एक करोड़ रुपए

locationचेन्नईPublished: Nov 12, 2016 01:30:00 pm

Submitted by:

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर यह दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने नोट बंद करने के एक घंटे पूर्व एक करोड़ रुपए बैंक में जमा कराए।

आम आदमी पार्टी से अलग हुए मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े नोट बंद करने के फैसले से भाजपा ने खुद को फायदा पहुंचाया है। 

https://twitter.com/pbhushan1/status/797050071401435136
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर यह दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने नोट बंद करने के एक घंटे पूर्व एक करोड़ रुपए बैंक में जमा कराए।
उनका कहना है कि भाजपा ने यह राशि एक हजार के नोटों के रूप में जमा कराई है। इस तरह पार्टी का खास मकसद खुद को फायदा तथा अन्य पार्टियों को नुकसान पहुंचाना था। 
भूषण की इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक यूजर देविका पूछती हैं – तय समय के बाद भी जब नोट जमा कराने की कोई सीमा नहीं है तो इसमें क्या गलत है? 
वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि इस फैसले से सरकार ने अपनों को फायदा पहुंचाया है। इसी प्रकार एक यूजर लिखते हैं- जब नियमों के अनुसार उन पर 200 फीसदी जुर्माना लगेगा तो आप क्यों परेशान हैं? आप को तो खुश होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो