scriptआपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हुई देख लें… निवार के कारण कई ट्रेनें कैंसल, ई-टिकट वालों को ओटोमैटिक रिफंड मिलेगा | Owing to onset of Cyclone Nivar, trains are Fully CancelledPartially | Patrika News

आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हुई देख लें… निवार के कारण कई ट्रेनें कैंसल, ई-टिकट वालों को ओटोमैटिक रिफंड मिलेगा

locationचेन्नईPublished: Nov 23, 2020 07:58:03 pm

आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हुई देख लें…निवार के कारण कई ट्रेनें कैंसल, ई-टिकट वालों को ओटोमैटिक रिफंड मिलेगा, काउंटर से टिकट वाले 15 दिन में ले सकेंगे

 trains are Fully Cancelled/Partially cancelled

trains are Fully Cancelled/Partially cancelled:

चेन्नई. चक्रवाती तूफान निवार के चलते कई रेलें कैंसल कर दी गई है। इनमें अधिकांस ट्रेनें 24 व 25 दिसम्बर को या तो पूरी तरह से कैंसल कर दी गई है या फिर आंशिक कैंसल की गई है।
रेलवे के अनुसार ट्रेन नं.- 06865 व ट्रेन नं.-06866 चेन्नई एगमोर तंजावुर चेन्नई एगमोर विशेष रेल को 24 व 25 नवम्बर के लिए पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया है। इसी तरह से कई रेलें 25 नवम्बर को पूरी तरह से कैंसल रहेगी। इसमें ट्रेन नं.- 06795 व ट्रेन नं. -06796 चेन्नई एगमोर तिरुचिरापल्ली-चेन्नई एगमोर विशेष रेल को 25 नवम्बर को पूरी कैंसल रखी गई है।
कई ट्रेनें आंशिक कैंसल
कई रेलें आंशिक रूप से कैंसल की गई है। इनमें 24 नवम्बर को जो रेल आंशिक कैंसल रहेगी उनमें ट्रेन नं.-06232 मैसूर-मइलादुतुरै विशेष ट्रेन को तिरुचि व मइलादुतुरै के बीच कैंसलकिया गया है। ट्रेन नं.- 06188 एरणाकुलम-करैकल विशेष रेल को तिरुचि व करैकल के बीच आंशिक कैंसल किया है। इसी तरह से ट्रेन नं.-92898 भुवनेश्वर-पुदुतेरी विशेष रेल को चेन्नई एगमोर से पुदुचेरी के बीच आंशिक कैंसल किया है।
इसके साथ ही जो ट्रेनें 25 नवम्बर को आंशिक कैंसल की गई है उनमें ट्रेन. नं. 06231 मइलादुतुरै-मैसूर विशेष रेल को मइलादुरतुरै से तिरुचि के बीच आंशिक कैंसल किया है। ट्रेन नं.- 06187 करैकल-एरणाकुलम विशेष रेल को करैकल व तिरुचि के बीच आंशिक कैंसल किया है। ट्रेन नं.- 02084 कोयम्बत्तुर-मइलादुतुरै जन शताब्दी विशेष रेल को तिरुचि से मइलादुतुरै के बीच आंशिक कैंसल रहेगी।
मिलेगा रिफंड
इसी तरह से ट्रेन नं.- 02083 मइलादुतुरै-कोयम्बत्तुर जन शताब्दी विशेष रेल को मइलादुतुरै से तिरुचि के बीच आंशिक कैंसल किया गया है। ट्रेन नं.- 02897 पुदुचेरी -भुवनेश्वर विशेष रेल को पुदुचेरी व चेन्नई एगमोर के बीच आंशिक कैंसल किया है। ट्रेन नं.- 02868 पुदुचेरी-हावडा सुपरफास्ट विशेष रेल को पुदुचेरी व विलीपुरम के बीच आंशिक कैंसल किया गया है।
जो ट्रेनें कैसल की गई है उन यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा। जिन्होंने ई-टिकट करवाया है उन्हें ओटोमेटिक रिफंड मिल जाएगा। जिन यात्रियो ने रेलवे काउन्टर से टिकट लिया वे ट्रेन रवानी वाले समय के अगले 15 दिन में काउंटर से रिफंड प्राप्त कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो