scriptParents want to sacrifice me, girl pleads for security | मेरी बलि देना चाहतें हैं मां-बाप, प्लीज बचा लीजिए, भाई और दो अन्य की दे चुके बलि | Patrika News

मेरी बलि देना चाहतें हैं मां-बाप, प्लीज बचा लीजिए, भाई और दो अन्य की दे चुके बलि

locationचेन्नईPublished: Feb 23, 2023 07:45:07 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

मध्यप्रदेश की युवती ने मद्रास हाइकोर्ट में लगाई अर्जी, सरकार ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

मेरी बलि देना चाहतें हैं मां-बाप, प्लीज बचा लीजिए, भाई और दो अन्य की दे चुके बलि
मेरी बलि देना चाहतें हैं मां-बाप, प्लीज बचा लीजिए, भाई और दो अन्य की दे चुके बलि

चेन्नई. मध्यप्रदेश की युवती जिसने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उसके माता-पिता उसकी 'नरबलि' देना चाहते हैं, को तमिलनाडु सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा देने का वचन दिया।

राज्य के लोक अभियोजक हसन मोहम्मद जिन्ना ने न्यायाधीश जी. चंद्रशेखरन को सुनवाई के वक्त यकीन दिलाया कि २३ वर्षीय याची को पूरी सुरक्षा मिलेगी। सरकार के जवाब के बाद हाइकोर्ट ने याची के माता-पिता को तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया है। साथ ही तमिलनाडु और मध्यप्रदेश पुलिस से भी जवाब मांगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.